Thursday, April 24, 2025
27.8 C
Surat

Mirzapur News: अब सिटी स्कैन के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, मंडलीय अस्पताल में शुरू होने जा रही सुविधा


Last Updated:

मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर सिटी स्कैन की सुविधा शुरू होगी, जिससे मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में महंगा खर्च नहीं करना पड़ेगा.

Mirzapur News: अब सिटी स्कैन के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, मंडलीय अस्पताल में.....

मंडलीय अस्पताल, मिर्जापुर

हाइलाइट्स

  • मिर्जापुर अस्पताल में पीपीपी मॉडल पर सिटी स्कैन सुविधा शुरू होगी.
  • मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में महंगा खर्च नहीं करना पड़ेगा.
  • सिटी स्कैन की सुविधा सस्ती होगी, मरीजों को आर्थिक लाभ मिलेगा.

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मंडलीय अस्पताल में अब मरीजों को सिटी स्कैन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इससे पहले मरीजों को सिटी स्कैन के लिए प्राइवेट पैथोलॉजी में जाना पड़ता था, जहाँ काफी पैसा खर्च होता था. लेकिन अब अस्पताल में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर सिटी स्कैन की सुविधा शुरू की जाएगी. मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पताल में अब धीरे-धीरे नई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.
मंडलीय अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन की व्यवस्था शुरू नहीं होने से मरीजों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. खासकर दुर्घटनाओं में घायल मरीजों को सिटी स्कैन की आवश्यकता होती थी, लेकिन ट्रामा सेंटर में यह सुविधा नहीं थी. निजी अस्पतालों में सिटी स्कैन के लिए 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक खर्च होते थे, जिससे गरीब मरीजों को काफी दिक्कत होती थी. इस समस्या के समाधान के लिए मंडलीय अस्पताल ने अब पीपीपी मॉडल के तहत सिटी स्कैन मशीन लगाने का निर्णय लिया है.

सिटी स्कैन की सुविधा जल्द शुरू होगी
सिटी स्कैन की मशीन स्थापित करने के लिए कृष्णा डायग्नोस्टिक लिमिटेड से करार किया गया है. फर्म ने काम शुरू कर दिया है और कुछ ही हफ्तों में सिटी स्कैन की जांच मंडलीय अस्पताल में शुरू हो जाएगी. इससे मरीजों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकारी अस्पताल में यह सुविधा बेहद किफायती दरों पर मिलेगी, जिससे मरीजों को निजी सेंटर के मुकाबले काफी राहत मिलेगी.

मरीजों को मिलेंगे आर्थिक फायदे
सिटी स्कैन के लिए सामान्यतः मरीजों को 2500 रुपये से 5000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, लेकिन मंडलीय अस्पताल में यह सुविधा सस्ती होगी. अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर सिटी स्कैन मशीन शुरू की जाएगी और फर्म के साथ करार हो चुका है. इस सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और वे पैसे बचा सकेंगे.

homelifestyle

Mirzapur News: अब सिटी स्कैन के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, मंडलीय अस्पताल में…..


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mirzapur-hospital-starts-ct-scan-facility-patients-relief-local18-9178955.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img