मोरिंगा के फायदे (Moringa ke fayde)
-सहजन के पेड़ को मिरेकल ट्री’ भी कहते हैं, क्योंकि इसके पत्तों से लेकर, छाल, बीज, फलियां, फूल, सब्जी सभी कई तरह से सेहत को लाभ पहुंचाते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
-सहजन को कफ-नाशक और वातहर कहा जाता है. यह शरीर में जमा विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है. इसकी पत्तियां और फलियां पाचन को दुरुस्त रखते हैं. शरीर में मौजूद खून को साफ करते हैं. इम्यूनिटी को बूस्ट करते हैं.
-सहजन में एंटी-कैंसर गुण होते हैं. इसका पाउडर, बीज शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने का काम करते हैं, जिससे खून शुद्ध और साफ होता है.
-सहजन में मौजूद विटामिन बी6 मस्तिष्क को सक्रिय रखता है. मेंटल हेल्थ को बूस्ट करता है.
आप सहजन की सब्जी बनाकर खा सकते हैं. इसे सूप में डाल सकते हैं. सहजन की पत्तियों का रस प्रतिदिन 1-2 चम्मच पी सकते हैं. इससे इम्यूनिटी बूस्ट होगी. आप सीजनल रोगों से बचे रह सकते हैं. सहजन की फलियों की सब्जी खाने से पाचन शक्ति मजबूत होती है. ब्लड शुगर कंट्रोल होता है.
-सहजन की पत्तियों को सरसों के तेल में मिलाकर मालिश करने से दर्द और सूजन में राहत मिलती है. इसके अलावा, सहजन का काढ़ा गले की खराश, खांसी-जुकाम को भी ठीक कर सकता है. सहजन की पत्तियों का पेस्ट स्किन पर लगाने से मुंहासे और अन्य त्वचा रोगों में लाभ मिलता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-moringa-medicinal-properties-and-nutrition-benefits-boost-immunity-control-blood-sugar-sahjan-ke-fayde-in-hindi-ws-kln-9650609.html