Tuesday, November 18, 2025
21 C
Surat

Morning detox drink। सुबह का नेचुरल ड्रिंक


Morning Detox Drink: आजकल हर कोई अपने पेट और पाचन तंत्र को हेल्दी रखना चाहता है. गलत खानपान, तनाव और जल्दी-जल्दी की जिंदगी से पेट की समस्या आम हो गई है, अगर सही उपाय अपनाए जाएं तो पेट की सफाई, मेटाबॉलिज्म और एनर्जी सभी में फर्क दिखाई देता है. एक आसान और नेचुरल तरीका है, जिसे अपनाकर आप अपने दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से कर सकते हैं, ये तरीका सिर्फ मिनटों में बन जाता है, और इसके लिए किसी जटिल सामग्री या महंगे सप्लीमेंट की जरूरत नहीं. यह ड्रिंक न सिर्फ पेट को आराम देता है, बल्कि आपके पूरे दिन की एनर्जी और फोकस बढ़ाने में भी मदद करता है.

सुबह का समय शरीर के लिए सबसे खास होता है. रात भर सोते हुए शरीर अपने अंदर जमा टॉक्सिक एलिमेंट्स को बाहर निकालता है. ऐसे में अगर सुबह कुछ हल्का और नेचुरल पी लिया जाए तो यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है. पेट के लिए यह ड्रिंक बनाने में केवल तीन चीज चाहिए: जीरा, अजवाइन और सौंफ, ये तीनों मसाले प्राचीन समय से ही पाचन सुधारने और पेट को आराम देने के लिए उपयोग होते आए हैं.

सुबह उठते ही पानी को हल्का सा छान लें. इसे वैसे ही पीने से बेहतर है कि पानी को हल्का गर्म करके पीया जाए, अगर चाहें तो इसमें थोड़ा सा नींबू मिलाया जा सकता है. नींबू न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भी देता है. इस ड्रिंक को पीने से पेट के गैस, ब्लोटिंग और भारीपन जैसी समस्याएं जल्दी कम होती हैं.

जीरा, अजवाइन और सौंफ में एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, ये मसाले पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं और पेट में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. अजवाइन का काम है गैस और अपच को दूर करना, जीरा मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और सौंफ पेट में आराम और ताजगी देती है. जब इन्हें मिलाकर सुबह पीते हैं, तो यह पूरे दिन के लिए पेट को हल्का और डाइजेशन को मजबूत बनाता है.

इसके अलावा, इस ड्रिंक को पीने से भूख सही समय पर लगती है. अक्सर लोग जल्दी-जल्दी खाना खाते हैं और पेट भारी महसूस होता है. यह ड्रिंक न केवल पेट को साफ करता है बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी सही दिशा देता है. ऐसे में दिनभर शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और मानसिक फोकस भी बढ़ता है.

यदि इसे नियमित रूप से अपनाया जाए तो लंबे समय में पेट से जुड़ी कई समस्याएं खत्म हो जाती हैं. इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं है और इसे हर उम्र के लोग पी सकते हैं. हल्की भुनी हुई मसालों और नींबू का संयोजन पेट के लिए वरदान साबित होता है.

अंत में, यह कह सकते हैं कि सुबह का यह नेचुरल ड्रिंक आपकी दिनचर्या में हल्कापन और ताजगी लाने का बेहतरीन तरीका है. यदि आप रोजाना इसे अपनाएं, तो पेट स्वस्थ, पाचन मजबूत और दिनभर ऊर्जा बनी रहती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-malaika-arora-health-secret-morning-detox-drink-for-digestion-and-natural-weight-loss-ws-ekl-9660637.html

Hot this week

5 Bengali snacks best for winters: बंगाल के 5 लजीज वेज स्नैक्स की रेसिपी सर्दियों के लिए.

सर्दियों की शामें और कोहरे भरी दोपहरें तो...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img