Saturday, January 25, 2025
30 C
Surat

Morning Vs Evening Walk: किस समय की वॉक है फायदेमंद ? किससे होगा वजन पर ज्यादा असर


Morning Vs Evening Walk: जब वेट लॉस करने की बात आती है तो लोग योग, एक्सरसाइज और वॉक को अहमियत देते हैं. जहां कुछ लोग घंटों-घंटों जिम में पसीना बहाते हैं वहीं कुछ लोग सुबह या शाम घूमने जाते हैं. वॉक करना सिर्फ वेट लॉस के लिए ही फायदेमंद नहीं है बल्कि इससे कई गंभीर बीमारियां जैसे डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और दिल से जुड़ी समस्या भी कम होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घूमने का सही समय कौन सा है? नहीं, तो आइए जानते हैं घूमने का सही समय, जिससे वेट लॉस के साथ साथ सेहत को भी फायदा मिलता है.

सुबह वॉक करने के फायदे
सुबह वॉक करने के कई फायदे होते हैं. इससे आप पूरे दिन एनर्जेटिक रहते हैं. जब दिन की शुरुआत घूमने से होती है तो आपके पेट में कुछ ऐसे केमिकल्स रिलीज होते हैं जो आपके मूड को बेहतर बनाते हैं. इससे आपका मेटाबॉलिज्म भी मजबूत होता है. सुबह की धुप से विटामिन-डी मिलता है जिससे हड्डियां मजबूत होती है. ये बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में भी मदद करता है और साथ में दिल को स्वस्थ रखता है.

शाम को वॉक करने के फायदे
शाम को वॉक करने के अपने अलग फायदे हैं. जब आप शाम को घूमने जाते हैं तो इससे दिनभर के तनाव से मुक्ति मिलती है. शाम या रात को वॉक करने से खाना पचाने में भी मदद मिलती है. इसके अलावा अगर आप घूमने के साथ एक्सरसाइज करते हैं तो इससे वेट लॉस करने में काफी मदद मिलती है.

किस समय वॉक करने से घटता है वजन
दोनों सुबह और शाम की वॉक सेहत के लिए फायदेमंद है और दोनों ही वेट लॉस करने में मदद करती है. ये पूरी तरह से आपके शरीर और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई व्यक्ति सुबह उठ नहीं पाते हैं जिसके कारण वो सुबह सैर पर नहीं जा पाते हैं. वेट लॉस करने के लिए जरूरी है कि आप हर रोज वॉक करें. वैसे ज्यादातर लोग वेट लॉस करने के लिए मार्निंग वॉक पर जाते हैं.

FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 12:03 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-morning-vs-evening-walk-which-time-of-walk-is-beneficial-which-will-have-more-effect-on-weight-8720725.html

Hot this week

आसान है फिटकरी वाला मंजन बनाना, दांतों के पीलेपन से मिलेगा छुटकारा

दांतों की सफेदी न केवल आपकी मुस्कान को...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img