Home Lifestyle Health New AI Tool Predicts Over 1000 Diseases 20 Years in Advance |...

New AI Tool Predicts Over 1000 Diseases 20 Years in Advance | अब AI 20 साल पहले ही कर देगा बीमारियों की भविष्यवाणी

0


Last Updated:

New AI Tool Forecasts Future Health Risks: वैज्ञानिकों ने Delphi-2M नामक नया AI मॉडल डेवलप किया है, जो आपकी मेडिकल हिस्ट्री और लाइफस्टाइल के आधार पर 1258 बीमारियों का रिस्क 20 साल पहले बता सकता है. इसे UK बायोबैंक के डाटा पर ट्रेन किया गया है और यह कई घातक बीमारियों की सटीक भविष्यवाणी कर सकता है.

अगले 20 साल में आपको कौन सी बीमारियां होंगी? अब मिनटों में लगेगा पतानया एआई टूल 20 साल पहले ही बीमारियों की भविष्यवाणी कर सकता है.
AI-Powered Health Forecasting: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल अब हर क्षेत्र में खूब किया जा रहा है. मेडिकल फील्ड में भी AI की मदद से बीमारियों का पता लगाया जा रहा है और ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है. अब ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा AI टूल डेवलप कर लिया है, जो आपकी उम्र, लाइफस्टाइल, हैबिट्स और मेडिकल हिस्ट्री को देखकर यह बता सकता है कि अगले 20 साल में आपको कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं. यह टूल करीब 1000 से ज्यादा बीमारियों की सटीक भविष्यवाणी कर सकता है. अगर यह तकनीक भविष्य में कारगर साबित हुई, तो मेडिकल डायग्नोसिस में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है.
Nature की रिपोर्ट के मुताबिक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल Delphi-2M है, जो भविष्य में होने वाली बीमारियों का अनुमान लगाने में सक्षम है. यह टूल किसी व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री, उम्र, जीवनशैली और आदतों को देखकर बीमारी होने से 20 साल पहले ही उसकी भविष्यवाणी कर सकता है. यह तकनीक अभी ब्रिटेन के 4 लाख लोगों के मेडिकल डाटा पर आधारित है, लेकिन भविष्य में इसे और विकसित किया जा सकता है. Delphi-2M बाकी AI हेल्थ टूल्स से इस मायने में अलग है कि यह सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि 1258 बीमारियों के जोखिम का एक साथ विश्लेषण कर सकता है. डॉक्टर्स को हर बीमारी के लिए अलग-अलग टेस्ट कराना पड़ता है, लेकिन Delphi-2M से एक बार में पूरी रिपोर्ट मिल सकती है.
Delphi-2M मॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) पर आधारित है, जो उसी तरह का है जैसे ChatGPT. इसे जेनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर तकनीक से तैयार किया गया है. यह मॉडल पूछे गए सवाल का उत्तर उन डेटा के आधार पर देता है, जो इसे पहले से सिखाया गया है. इसमें व्यक्ति की उम्र, जेंडर, बॉडी मास इंडेक्स, स्मोकिंग या शराब पीने की आदतें जैसी जानकारी को मिलाकर बीमारियों की भविष्यवाणी की जाती है. Delphi-2M से कैंसर, दिल की बीमारियां, स्किन डिजीज, इम्यून सिस्टम से जुड़ी परेशानियां और अन्य क्रॉनिक बीमारियों का अनुमान लगाया जा सकता है. यह सिर्फ यह नहीं बताता कि आपको कोई बीमारी हो सकती है या नहीं, बल्कि यह भी बताता है कि कब हो सकती है और कितना खतरा है. इससे डॉक्टर समय रहते लाइफस्टाइल सुधारने और रोकथाम के उपाय अपनाने की सलाह दे सकते हैं.

इस मॉडल की भविष्यवाणियां पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बने टूल्स से भी ज्यादा सटीक पाई गई हैं. जहां दूसरे टूल्स एक ही बीमारी का अनुमान लगाते हैं, वहीं Delphi-2M ने कई बीमारियों के बारे में एक साथ बेहतर परिणाम दिए हैं. इतना ही नहीं, यह उन मशीन लर्निंग मॉडल्स से भी बेहतर साबित हुआ है जो बॉयोमार्कर्स की जांच करके बीमारियों का अनुमान लगाते हैं. यह AI मॉडल आने वाले समय में डॉक्टर्स के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. हालांकि Delphi-2M अभी केवल UK के डाटा पर आधारित है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसे दूसरे देशों में भी लागू किया जा सकता है. जैसे-जैसे और देशों से हेल्थ डाटा मिलेगा, यह टूल और बेहतर और सटीक होता जाएगा.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अगले 20 साल में आपको कौन सी बीमारियां होंगी? अब मिनटों में लगेगा पता


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-diseases-you-may-have-in-next-20-years-new-ai-tool-delphi-2m-predicts-over-1000-diseases-ws-el-9636561.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version