Last Updated:
New AI Tool Forecasts Future Health Risks: वैज्ञानिकों ने Delphi-2M नामक नया AI मॉडल डेवलप किया है, जो आपकी मेडिकल हिस्ट्री और लाइफस्टाइल के आधार पर 1258 बीमारियों का रिस्क 20 साल पहले बता सकता है. इसे UK बायोबैंक के डाटा पर ट्रेन किया गया है और यह कई घातक बीमारियों की सटीक भविष्यवाणी कर सकता है.

इस मॉडल की भविष्यवाणियां पहले से मौजूद बीमारियों के लिए बने टूल्स से भी ज्यादा सटीक पाई गई हैं. जहां दूसरे टूल्स एक ही बीमारी का अनुमान लगाते हैं, वहीं Delphi-2M ने कई बीमारियों के बारे में एक साथ बेहतर परिणाम दिए हैं. इतना ही नहीं, यह उन मशीन लर्निंग मॉडल्स से भी बेहतर साबित हुआ है जो बॉयोमार्कर्स की जांच करके बीमारियों का अनुमान लगाते हैं. यह AI मॉडल आने वाले समय में डॉक्टर्स के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. हालांकि Delphi-2M अभी केवल UK के डाटा पर आधारित है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसे दूसरे देशों में भी लागू किया जा सकता है. जैसे-जैसे और देशों से हेल्थ डाटा मिलेगा, यह टूल और बेहतर और सटीक होता जाएगा.
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-diseases-you-may-have-in-next-20-years-new-ai-tool-delphi-2m-predicts-over-1000-diseases-ws-el-9636561.html