02

आयुर्वेद डॉक्टर गणेश जगत के अनुसार, ‘पेड़-पौधे से जो औषधि बनती है, उसको काष्ठौषधि कहते हैं. वहीं, धातु-खनिज से जो औषधि बनती है, उसको रसौषधि कहते हैं. इन दोनों तरह की औषधि में आंवले का इस्तेमाल किया जाता है. यहां तक कि आंवले को रसायन द्रव्यों में सबसे अच्छा माना जाता है. कहने का मतलब यह है कि जब बाल बेजान और रूखे-सूखे हो जाते हैं, तब आंवला का प्रयोग करने से बालों में जान आ जाती है. आंवला का पेस्ट लगाने पर रूखे बाल भी काले, घने और चमकदार नजर आने लगते हैं.’
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-omg-is-this-a-fruit-or-a-vitamin-mineral-shop-note-the-surprising-benefits-8538367.html