Last Updated:
Orange vs Kinnow: संतरा और कीनू दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद फल हैं. संतरा थोड़ा खट्टा और विटामिन C से भरपूर होता है, जबकि कीनू ज्यादा मीठा और रसीला माना जाता है. दोनों ही फलों में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और त्वचा को निखारने में मदद करते हैं.
Orange and Kinnow Benefits: सर्दियों के मौसम में बाजार में संतरा (Orange) और कीनू (Kinnow) खूब देखने को मिलते हैं. संतरा और कीनू दिखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन स्वाद में काफी अंतर होता है. बहुत से लोग संतरा और कीनू को एक ही फल समझ लेते हैं, लेकिन ये दोनों अलग-अलग हैं. दोनों ही खट्टे-मीठे स्वाद वाले, रसदार और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इन फलों में खासतौर पर विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है. ये दोनों ही फल इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार माने जाते हैं. अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि संतरा और कीनू में क्या अंतर है और कौन सा फल सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है. चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
विटामिन C हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करता है, स्किन को ग्लोइंग बनाता है और सर्दी-जुकाम से बचाव में मदद करता है. अगर आप अपनी डाइट में विटामिन C की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं, तो संतरा बेहतर विकल्प हो सकता है. संतरा और कीनू दोनों ही कम कैलोरी वाले फल हैं, जिनमें वॉटर कंटेंट, डाइटरी फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. संतरा पाचन में सुधार करता है, त्वचा को स्वस्थ रखता है और हृदय रोग के खतरे को कम करता है. कीनू शरीर को हाइड्रेट रखता है, लिवर की सफाई में मदद करता है और डिटॉक्सिफिकेशन में सहायक होता है. दोनों ही फल शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करते हैं, जिससे एजिंग प्रोसेस धीमी पड़ती है.
दोनों फलों को आप सुबह के नाश्ते में या दोपहर के बीच के स्नैक के रूप में खा सकते हैं. संतरा जूस और कीनू जूस दोनों ही बेहतरीन डिटॉक्स ड्रिंक हैं. ध्यान रहे कि जूस निकालने के बजाय पूरा फल खाना ज्यादा लाभदायक होता है, क्योंकि इससे आपको फाइबर भी मिलता है. कीनू का इस्तेमाल फ्रूट सलाद, स्मूदी या डिटॉक्स वाटर में भी किया जा सकता है. दोनों ही फल सभी के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन एसिडिटी या अल्सर की समस्या वाले लोगों को इन फलों का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. डायबिटीज के मरीजों को कीनू या संतरे का जूस पीने की बजाय पूरा फल खाना बेहतर रहता है, ताकि शुगर लेवल अचानक न बढ़े.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-orange-vs-kinnow-which-fruit-is-healthier-for-immunity-santra-or-kinu-me-kya-antar-hai-2-ws-e-9779964.html







