Sunday, October 26, 2025
29 C
Surat

Orange vs Kinnow Difference Vitamin C Content and Health Benefits | संतरा और कीनू में अंतर क्या है | संतरा और कीनू के हेल्थ बेनिफिट्स


Last Updated:

Orange vs Kinnow: संतरा और कीनू दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद फल हैं. संतरा थोड़ा खट्टा और विटामिन C से भरपूर होता है, जबकि कीनू ज्यादा मीठा और रसीला माना जाता है. दोनों ही फलों में फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स की भरपूर मात्रा होती है, जो इम्यूनिटी बढ़ाने, पाचन सुधारने और त्वचा को निखारने में मदद करते हैं.

संतरा और कीनू में क्या अंतर है? किस फल में ज्यादा विटामिन C, जानें इनके फायदेसंतरा और कीनू दोनों का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

Orange and Kinnow Benefits: सर्दियों के मौसम में बाजार में संतरा (Orange) और कीनू (Kinnow) खूब देखने को मिलते हैं. संतरा और कीनू दिखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन स्वाद में काफी अंतर होता है. बहुत से लोग संतरा और कीनू को एक ही फल समझ लेते हैं, लेकिन ये दोनों अलग-अलग हैं. दोनों ही खट्टे-मीठे स्वाद वाले, रसदार और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इन फलों में खासतौर पर विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है. ये दोनों ही फल इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार माने जाते हैं. अक्सर लोगों के मन में सवाल आता है कि संतरा और कीनू में क्या अंतर है और कौन सा फल सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद है. चलिए इन सभी सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो संतरा और कीनू दोनों ही सिट्रस फ्रूट्स हैं, लेकिन इनके पोषक तत्वों में काफी अंतर होता है. संतरा थोड़ा खट्टा और हल्का मीठा होता है, जबकि कीनू का स्वाद ज्यादा मीठा और रसीला होता है. संतरे का छिलका कठोर और मोटा होता है, जबकि कीनू का छिलका पतला और आसानी से उतरने वाला होता है. यही वजह है कि कीनू को छीलना और खाना संतरे की तुलना में आसान होता है. दोनों ही फलों में विटामिन C की मात्रा अच्छी होती है, लेकिन संतरे में विटामिन C ज्यादा होता है. 100 ग्राम संतरे में लगभग 53 mg विटामिन C होता है, जबकि 100 ग्राम कीनू में करीब 35-40 mg विटामिन C पाया जाता है.

विटामिन C हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करता है, स्किन को ग्लोइंग बनाता है और सर्दी-जुकाम से बचाव में मदद करता है. अगर आप अपनी डाइट में विटामिन C की मात्रा बढ़ाना चाहते हैं, तो संतरा बेहतर विकल्प हो सकता है. संतरा और कीनू दोनों ही कम कैलोरी वाले फल हैं, जिनमें वॉटर कंटेंट, डाइटरी फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. संतरा पाचन में सुधार करता है, त्वचा को स्वस्थ रखता है और हृदय रोग के खतरे को कम करता है. कीनू शरीर को हाइड्रेट रखता है, लिवर की सफाई में मदद करता है और डिटॉक्सिफिकेशन में सहायक होता है. दोनों ही फल शरीर में फ्री रेडिकल्स को खत्म करने में मदद करते हैं, जिससे एजिंग प्रोसेस धीमी पड़ती है.

दोनों फलों को आप सुबह के नाश्ते में या दोपहर के बीच के स्नैक के रूप में खा सकते हैं. संतरा जूस और कीनू जूस दोनों ही बेहतरीन डिटॉक्स ड्रिंक हैं. ध्यान रहे कि जूस निकालने के बजाय पूरा फल खाना ज्यादा लाभदायक होता है, क्योंकि इससे आपको फाइबर भी मिलता है. कीनू का इस्तेमाल फ्रूट सलाद, स्मूदी या डिटॉक्स वाटर में भी किया जा सकता है. दोनों ही फल सभी के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन एसिडिटी या अल्सर की समस्या वाले लोगों को इन फलों का सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए. डायबिटीज के मरीजों को कीनू या संतरे का जूस पीने की बजाय पूरा फल खाना बेहतर रहता है, ताकि शुगर लेवल अचानक न बढ़े.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

संतरा और कीनू में क्या अंतर है? किस फल में ज्यादा विटामिन C, जानें इनके फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-orange-vs-kinnow-which-fruit-is-healthier-for-immunity-santra-or-kinu-me-kya-antar-hai-2-ws-e-9779964.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img