Last Updated:
Ozempic for Diabetes and Weight Loss: टाइप 2 डायबिटीज और वेट लॉस में असरदार मानी जा रही दवा ओजेम्पिक (Ozempic) को भारत में T2D के इलाज के लिए मंजूरी मिल चुकी है. इस साल के अंत तक यह दवा मार्केट में आ सकती है.
India’s New Diabetes Drug Ozempic: डायबिटीज और वेट लॉस में इस्तेमाल की जाने वाली मशहूर दवा ओजेम्पिक (Ozempic) जल्द ही भारतीय बाजारों में आ सकती है. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने हाल ही में इस दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. यह दवा भारत में टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए यूज की जाएगी. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह दवा इंजेक्शन के जरिए दी जाती है और शुगर लेवल कंट्रोल करने के साथ वेट लॉस में भी कारगर होती है. इस दवा को डेनमार्क की फार्मास्युटिकल कंपनी Novo Nordisk ने बनाया है और कई देशों में पहले से इस्तेमाल की जा रही है. भारत में डायबिटीज की समस्या बेहद तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में यह दवा एक महत्वपूर्ण विकल्प साबित हो सकती है.
कैसे काम करती है ओजेम्पिक दवा?
कितने दिन में असर दिखाती है यह दवा?
ओजेम्पिक का असर आमतौर पर दो से चार हफ्तों में ब्लड शुगर लेवल पर दिखाई देने लगता है, जबकि HbA1c में सुधार 3-6 महीने में देखा जाता है. इस दवा को लेने के बाद लोगों के वजन में औसतन 5-10% की कमी देखी गई है. हालांकि यह व्यक्ति की लाइफस्टाइल, खान-पान और शारीरिक गतिविधि पर भी काफी निर्भर करता है. ओजेम्पिक को दवा के रूप में लेना ही पर्याप्त नहीं होता, बल्कि इसके साथ खानपान को लेकर परहेज भी जरूरी होता है.
क्या ओजेम्पिक के साइड इफेक्ट भी हैं?
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो सभी दवाओं की तरह ओजेम्पिक के भी कुछ साइड इफेक्ट हैं. शुरुआत में इस दवा से मतली, उल्टी, कब्ज या दस्त जैसे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. कुछ मामलों में इससे पैनक्रियाटाइटिस, पित्ताशय की समस्या या किडनी पर भी बुरा असर भी हो सकता है. हालांकि डॉक्टर इसे कम डोज से शुरू करते हैं और धीरे-धीरे बढ़ाते हैं, ताकि साइड इफेक्ट कम हो सकें. इस दवा को डॉक्टर्स की निगरानी में ही लेना चाहिए, ताकि साइड इफेक्ट्स से बचा जा सके.
भारत में कितनी होगी ओजेम्पिक की कीमत?
भारत में ओजेम्पिक की कीमत अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह शुरुआती दौर में महंगी हो सकती है, क्योंकि यह पेटेंटेड इंपोर्ट है. मार्च 2026 में सेमाग्लूटाइड का पेटेंट समाप्त होने के बाद कई भारतीय दवा कंपनियां इसका जेनेरिक संस्करण लॉन्च करने की तैयारी में हैं, जिससे दवा की कीमतें कम होंगी और ज्यादा लोगों तक पहुंच संभव होगी. ओजेम्पिक भारत के लिए डायबिटीज और मेटाबोलिक रोगों के इलाज में एक नई उम्मीद लेकर आ रही है.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ozempic-coming-soon-to-india-one-weekly-injection-for-diabetes-and-weight-loss-know-how-it-works-9688501.html