Tuesday, October 7, 2025
26 C
Surat

Painful Intercourse Causes and Treatment | यौन संंबंध के समय दर्द किन कारणों से होता है


Causes of Painful Physical Relations: पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाना एक सुखद अनुभव माना जाता है. अधिकतर लोग इसे एंजॉय करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह दर्दनाक एक्सपीरिएंस होता है. कई लोगों को संबंध बनाते वक्त दर्द महसूस होता है और कई बार इसकी वजह से फिजिकल रिलेशन बनाने से भी लोग बचते हैं. अगर एकाध बार ऐसा हो, तो नॉर्मल माना जा सकता है, लेकिन बार-बार यह समस्या हो, तो यह सेहत से जुड़ी किसी समस्या का संकेत हो सकता है. महिला या पुरुष किसी को भी संबंध बनाते वक्त दर्द महसूस हो, तो इसकी वजह पता करनी चाहिए, ताकि वक्त रहते ट्रीटमेंट हो सके.

मायो क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक संबंध बनाने के दौरान दर्द के कई कारण हो सकते हैं. पेनिट्रेशन के वक्त लुब्रिकेशन की कमी से दर्द हो सकता है. यह अक्सर फोरप्ले न करने की वजह से होता है. मेनोपॉज, डिलीवरी के बाद या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान महिलाओं के शरीर में एस्ट्रोजन के स्तर में गिरावट हो जाती है, जिससे भी पेनफुल इंटरकोर्स हो सकता है. कुछ दवाएं भी यौन इच्छा या उत्तेजना को प्रभावित कर सकती हैं. इससे ड्रायनेस की समस्या हो सकती है. इन दवाओं में एंटीडिप्रेसेंट, हाई ब्लड प्रेशर की दवाएं, एंटीहिस्टामाइन और कुछ गर्भनिरोधक गोलियां शामिल हैं.

इंजरी, ट्रॉमा या जलन के कारण भी संबंध बनाते वक्त दर्द महसूस हो सकता है. इसमें दुर्घटना, पैल्विक सर्जरी, खतना या प्रसव के दौरान लगाया गया चीरा भी शामिल है, जिसे एपिसियोटॉमी कहा जाता है. सूजन, इंफेक्शन या स्किन डिजीज के कारण भी संबंध बनाते वक्त दर्द महसूस हो सकता है. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी दर्दनाक फिजिकल रिलेशन का कारण बन सकता है. जननांग क्षेत्र में एक्जिमा या अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं भी इसका कारण हो सकती हैं. वजाइना की मसल्स में ऐंठन भी संबंध को दर्दनाक बना सकती है. एंडोमेट्रियोसिस, गर्भाशय का आगे बढ़ना, पीछे की ओर मुड़ा हुआ गर्भाशय, गर्भाशय फाइब्रॉएड, सिस्टिटिस, इरिटेबल बाउल सिंड्रोम, एडेनोमायसिस, बवासीर जैसी बीमारियां भी दर्द की वजह बन सकती हैं.

कैंसर के मेडिकल ट्रीटमेंट जैसे- रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी भी फिजिकल रिलेशन को दर्दनाक बनाते हैं. मनोवैज्ञानिक समस्याएं जैसे- एंजायटी, डिप्रेशन, बॉडी शेमिंग, इंटिमेसी में डर या रिश्तों की समस्याएं भी बेचैनी या दर्द का कारण बन सकती हैं. आपके जीवन में तनाव के कारण आपकी पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियां कस जाती हैं. यह संबंध बनाने के दौरान दर्द का कारण बन सकता है. शुरुआती दर्द बार-बार होने वाले दर्द के डर को जन्म दे सकता है, जिससे आराम करना मुश्किल हो जाता है, जिससे और अधिक दर्द हो सकता है. अगर आप इसे दर्द से जोड़ते हैं, तो आप संबंध से बचना शुरू कर सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-are-causes-of-painful-intercourse-medical-reasons-behind-painful-physical-relations-dyspareunia-9709081.html

Hot this week

Topics

How to make Imarti with urad dal। हलवाई जैसी इमरती बनाने की विधि

Imarti Recipe : इमरती… नाम सुनते ही मुंह...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img