Last Updated:
Shweta tiwari fitness secrets: बेटी पलक तिवारी 25 साल की तो मां श्वेता तिवारी 45 वर्ष की, लेकिन दोनों जब साथ में होती हैं तो देखकर लगता है जैसे मानों मां-बेटी नहीं, बल्कि दोस्त या बहन हों. आखिर क्या राज है इस उम्र में श्वेता के इतने फिट और ग्लैमरस होने का? पलक ने खोला अपनी मॉम श्वेता के फिटनेस का राज. आप भी श्वेता की फिटनेस और खूबसूरती के कायल हैं तो जानें उनके फिट रहने का सीक्रेट.
हेल्दी रहने के लिए बेहद जरूरी है हर किसी को हर दिन एक्सरसाइज करना, एक्टिव रहना, ताकि आप मोटापे से ग्रस्त ना हों, कोई बीमारी ना हो. लंबी उम्र तक जवां दिखें, स्वस्थ रहें. लेकिन, खूबसूरत और खुद को मेंटेन रखन के लिए श्वेता तिवारी ये सब नहीं करती हैं. यही बात पलक तिवारी को अपनी मां की फिटनेस को लेकर हैरान कर देती है.

हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में पलक तिवारी ने कहा कि उनकी मां और अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी फिटनेस की तारीफ सुनकर हैरान रह जाती हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि मम्मा ना तो रेगुलर जिम जाती हैं और ना ही वे रेगुलर कुछ भी ऐसा करती हैं. वे अपनी फिटनेस, सेहत का ख्याल रखने के लिए कुछ नहीं करती हैं.
View this post on Instagram
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-palak-tiwari-reveals-her-mother-shweta-tiwari-fitness-secrets-without-doing-any-gym-workout-at-age-45-see-photos-video-ws-n-9866429.html







