Monday, September 22, 2025
28 C
Surat

Penis Enlargement Surgery Facts Risks and Reality | क्या प्राइवेट पार्ट का भी बढ़ाया जा सकता है साइज, इसके लिए कौन सी सर्जरी कराएं, डॉक्टर से जान लीजिए


Last Updated:

Penis Enhancement Surgery: पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी के जरिए पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट की लंबाई और मोटाई बढ़ा सकते हैं. इरेक्टाइल डिसफंक्शन से जूझ रहे पुरुषों के भी कई तरह की सर्जरी होती हैं, जिनसे उनकी दिक्कत दूप हो सकती है.

क्या प्राइवेट पार्ट का भी बढ़ाया जा सकता है साइज? इसके लिए कौन सी सर्जरी कराएंप्राइवेट पार्ट का साइज बढ़ाने के लिए पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी कराई जा सकती है.
Cosmetic Penile Enlargement: आज के जमाने में तरह-तरह की सर्जरी कराने का ट्रेंड बढ़ रहा है. कोई अपने ब्रेस्ट का साइज बढ़ाने की सर्जरी करवा रहा है, तो किसी को हिप बढ़ाने की सर्जरी करानी है. इसी बीच भारत में कई पुरुष अपने प्राइवेट पार्ट की सर्जरी करवाकर उसका साइज बढ़ाने की कोशिश भी कर रहे हैं. यह सर्जरी सुनकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह बात बिल्कुल सही है. पेनिस एनलार्जमेंट सर्जरी (Penis Enlargement Surgery) से लोग अपने प्राइवेट पार्ट की लंबाई और मोटाई बढ़वा रहे हैं. अक्सर लोगों का सवाल होता है कि क्या वाकई किसी सर्जरी से लिंग (Penis) का साइज परमानेंट तरीके से बढ़ाया जा सकता है? इस बारे में डॉक्टर से जानने की कोशिश करते हैं.

नई दिल्ली के सर गंगाराम सिटी हॉस्पिटल के प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रमन शर्मा ने Bharat.one को बताया कि आज के दौर में बड़ी संख्या में लोग पेनिस लेंथनिंग सर्जरी करवा रहे हैं. यह एक सर्जिकल प्रोसेस होती है, जिसमें बॉडी के लिगामेंट को रिलीज करके पेनिस का साइज बढ़ाया जाता है. आमतौर पर इस सर्जरी से पेनिस की लंबाई 2 से 5 सेंटीमीटर तक बढ़ सकती है. हालांकि यह हर मरीज की कंडीशन के ऊपर डिपेंड करता है. इसके अलावा पेनिस में फैट इंजेक्ट करके इसकी मोटाई (Girth) भी बढ़ाई जाती है. आजकल 30 से 35 साल के लोग इस सर्जरी को करवा रहे हैं. जिन लोगों में जन्मजात माइक्रोपेनिस की समस्या होती है, उन्हें भी यह सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा कई मेडिकल कंडीशंस से जूझ रहे लोगों पर भी इस तरह की सर्जरी की जाती हैं, ताकि वे बेहतर जिंदगी जी पाएं.

डॉक्टर रमन ने बताया कि इरेक्टाइल डिसफंक्शन से जूझ रहे लोगों के लिए भी एक सर्जरी होती है, जिसमें पेनिस के अंदर एक इंप्लांट डाला जाता है. इससे पेनिस का साइज नहीं बढ़ता है, लेकिन इरेक्शन की समस्या से काफी हद तक राहत मिलती है. इसमें एक इंप्लांट टेक्निक होती है और एक वैक्यूम पंप टेक्निक होती है. इन दोनों तकनीकों का इस्तेमाल करके प्राइवेट पार्ट के इरेक्शन से होने वाली समस्याओं को दूर किया जाता है. इसके अलावा जेंडर चेंज करने वाली सर्जरी में भी पहले पेनिस बनाया जाता है और फिर इसमें इंप्लांट डाला जाता है. लोगों के बीच यह भ्रम है कि ये सभी सर्जरी काफी रिस्की होती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर आप क्वालिफाइड डॉक्टर और अच्छे हॉस्पिटल में यह सर्जरी कराएंगे, तो आपको बढ़िया रिजल्ट मिलेगा और इंफेक्शन का खतरा भी कम हो जाएगा. इन सर्जरी को करने से पहले कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं, ताकि इस दौरान कोई कॉम्प्लिकेशन न हो.

कॉस्मेटिक सर्जन की मानें तो आजकल इरेक्टाइल डिसफंक्शन के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और ऐसे लोग पेनिस में इंप्लांट डलवाते हैं, ताकि उनकी सेक्सुअल लाइफ ठीक बनी रहे. पेनिस लेंथनिंग सर्जरी कराने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. इनमें ज्यादातर युवा वयस्क होते हैं. अगर इन सर्जरी की कीमत की बात करें, तो हर हॉस्पिटल और डॉक्टर के अनुसार कीमत अलग-अलग हो सकती है. इंप्लांट के अनुसार भी इन सर्जरी की कीमत तय की जाती है. इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि लोगों को इंटरनेट पर देखकर इस तरह की सर्जरी नहीं करानी चाहिए, वरना फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है. यह एक सर्जिकल प्रोसीजर है, जिसमें क्वालिफाइड डॉक्टर और सही टेक्निक का इस्तेमाल करना जरूरी होता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या प्राइवेट पार्ट का भी बढ़ाया जा सकता है साइज? इसके लिए कौन सी सर्जरी कराएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-surgery-really-increase-penis-size-doctor-reveals-truth-about-penis-enlargement-surgery-ws-l-9630058.html

Hot this week

Topics

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...

Dal soaking time। दाल भिगोने का समय

Last Updated:September 22, 2025, 19:28 ISTDal Soaking Time:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img