Thursday, December 11, 2025
20.6 C
Surat

positive thoughts effects on body| पॉजिटिव विचार आपके सेहत को कैसे फायदा पहुंचाते हैं


Last Updated:

How Positive Thoughts Affect Health: सकारात्मक सोच सिर्फ आपको मानसिक रूप से जीवन की कठिनाईयों को पार करने के लिए ही नहीं तैयार करता है. बल्कि ये आपके इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है, जिससे आप जल्दी बीमार होने से बचते हैं.

हमेशा अच्छी बातें सोचने के लिए क्यों कहा जाता है?

हमारी सोच सीधे हमारे तन और मन पर असर डालती है. जब हम नकारात्मक सोचते हैं, तो दिमाग में हलचल बढ़ जाती है और तनाव भी. हर छोटी-बड़ी घटना के नतीजों को लेकर ज्यादा चिंता करने से तनाव बढ़ता है, लेकिन अगर हम सोच को सकारात्मक बनाए रखें, तो तनाव अपने आप कम होने लगता है.

इसके साथ ही नींद भी बेहतर होती है. जब मन शांत और खुश होता है, तो रात में आरामदायक नींद आती है, जबकि नकारात्मक सोच और चिंता से नींद खराब हो जाती है.

इम्यूनिटी भी बढ़ती है
सकारात्मक सोच का असर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी पड़ता है. जब हम सकारात्मक सोचते हैं, तो शरीर बीमारियों से बेहतर तरीके से लड़ सकता है. इसके अलावा, जब मन शांत और संतुष्ट होता है, तो हम जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को देख पाते हैं और दूसरों में अच्छाइयां आसानी से नजर आती हैं. यही सोच हमें खुशमिजाज बनाती है. ऐसे लोग हर काम खुशी-खुशी करते हैं और उनके आसपास का माहौल भी खुशहाल और सकारात्मक बन जाता है. जो लोग दूसरों की खुशी में खुश रहते हैं, वे सभी को अच्छे लगते हैं.

सकारात्मक बनने के लिए कुछ आसान उपाय

ध्यान या मेडिटेशन करें- किसी शांत जगह बैठकर आंखें बंद करें और गहरी सांस लें. ध्यान को अपनी सांस पर केंद्रित रखें. इसके अलावा, नकारात्मक चीजों पर ध्यान जल्दी जाता है, इसलिए जानबूझकर केवल सकारात्मक चीजों पर ध्यान दें.

गाना सुनें- गाना सुनने से भी मूड में सुधार होता है. जैसे यदि आप ट्रैफिक में फंसे हुए हैं और आपको गुस्सा आ रहा है, तो अपना पसंदीदा गाना सुनने लगे या गुनगुनाने लगें.

रोजाना कुछ मिनट लिखने की आदत डालें- अध्ययन बताते हैं कि लिखते रहने से जीवन के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक बनता है. छोटे-छोटे कदम, जैसे ध्यान, मुस्कान, खुशमिजाज लोगों के साथ समय बिताना और सकारात्मक चीजें लिखना, हमारी सोच को सकारात्मक बनाने में बेहद मदद करते हैं. जब सोच सकारात्मक होगी, तो शरीर, मन और जीवन सभी बेहतर महसूस करेंगे.

About the Author

authorimg

शारदा सिंहSenior Sub Editor

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर Bharat.one Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया …और पढ़ें

homelifestyle

हमेशा अच्छी बातें सोचने के लिए क्यों कहा जाता है?

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-you-need-to-think-positive-always-know-how-positive-thoughts-benefit-your-health-ws-l-9954227.html

Hot this week

Recipe achari Bharwa baigan| अचारी बैंगन की रेसिपी

भरवा बैंगन अचारी छोटे-छोटे बैंगनों में खट्टे–चटपटे अचारी...

भगवान जब इच्छा पूरी नहीं करते हैं तो भक्ति पर संदेह होने लगता है, क्या करें?

https://www.youtube.com/watch?v=uBhm-OddgE8 Premanand Maharaj Pravachan: इसमें कोई दोराय नहीं है...

Topics

Recipe achari Bharwa baigan| अचारी बैंगन की रेसिपी

भरवा बैंगन अचारी छोटे-छोटे बैंगनों में खट्टे–चटपटे अचारी...

भगवान जब इच्छा पूरी नहीं करते हैं तो भक्ति पर संदेह होने लगता है, क्या करें?

https://www.youtube.com/watch?v=uBhm-OddgE8 Premanand Maharaj Pravachan: इसमें कोई दोराय नहीं है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img