Saturday, January 25, 2025
18 C
Surat

Preparations for monkey pox started in SKMCH


ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. देश में मिले मंकी पॉक्स के पहले केस की संभावनाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसको लेकर बिहार में मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. वहीं, मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का मंकी पॉक्स का एक विशेष आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. मंकी पॉक्स को लेकर अब SKMCH मेडिकल कॉलेज की विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि देश में मिले पहले केस के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है.

उत्तर बिहार के सबसे बड़े अस्पताल SKMCH में तैयारी की जा रही है. मंकी पॉक्स को लेकर अब श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में 30 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा. जहां पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाएं भी अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही हैं. मंकी पॉक्स के केस आने से पहले ही दवा और इंजेक्शन की भी व्यवस्था कर ली गई है.

विभाग ने जारी किए ये आदेश
मंकी पॉक्स को लेकर SKMCH मेडिकल कॉलेज की अधीक्षक डॉ. कुमारी विभा ने Bharat.one को बताया कि इससे पहले विभाग से 10 बेड का वार्ड बनाने का निर्देश आया था, इसको गंभीरता से लेते हुए मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश हैं. वहीं, इसको देखते हुए 30 बेड का एक स्पेशल आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. इसमें संदिग्ध मरीज का सैंपल पुणे जांच के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही मंकी पॉक्स के मरीजों का लक्षण के आधार पर इलाज किया जाएगा और इसके अलावा हमारे पास सभी तरह की दवाइयां भी हैं और बाहर से आने वालों पर नजर रखी जा रही है.

FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 11:23 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-monkey-pox-in-india-preparations-started-in-skmch-health-department-alert-local18-8706518.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img