प्राइवेट पार्ट की खुजली से ऐसे पाएं छुटकारा | Remedies To Get Rid of Private Part Itching
नारियल तेल (Coconut Oil) – नारियल तेल एक बेहतरीन नेचुरल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल उपाय है. यह त्वचा को ठंडक देता है और खुजली तुरंत शांत करता है. नारियल तेल को प्रभावित हिस्से पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं. यह स्किन को मॉइस्चर भी करता है और जलन को कम करता है. ध्यान रखें कि तेल साफ और ऑर्गेनिक होना चाहिए. आप इसे सोने से पहले भी लगा सकते हैं, जिससे पूरी रात असर होता है. नारियल तेल का लगातार इस्तेमाल फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में भी मदद करता है.
बर्फ का प्रयोग (Ice Therapy) – अगर खुजली बहुत तेज है और जलन भी हो रही है, तो बर्फ का इस्तेमाल तुरंत आराम देता है. एक साफ कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े लपेटें और प्रभावित जगह पर 4-5 मिनट तक हल्के हाथों से सिकाई करें. इससे स्किन सुन्न हो जाती है और खुजली कम होती है. यह उपाय खासकर तब कारगर है जब खुजली पसीने या गर्मी के कारण हो रही हो. ध्यान रखें कि बर्फ को सीधे स्किन पर न लगाएं, इससे जलन बढ़ सकती है. दिन में 2 बार ये उपाय करने से काफी आराम मिलता है.
कपड़ों का भी रखें ध्यान (Choose Clothes Carefully) – कई बार समस्या का कारण गंदगी और टाइट कपड़े होते हैं. इसलिए सबसे जरूरी है साफ-सफाई. हल्के और ढीले कॉटन के अंडरगारमेंट्स पहनें, जिससे हवा पास हो सके और पसीना जमा न हो. रोज अंडरगारमेंट्स बदलें और अगर ज्यादा पसीना आता है तो दिन में दो बार भी बदल सकते हैं. इंटीमेट एरिया को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से धोएं, पर ज़्यादा साबुन का इस्तेमाल न करें. जरूरत से ज्यादा क्लीनिंग करने से स्किन ड्राई हो सकती है, जिससे खुजली और बढ़ सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-home-remedies-to-get-rid-of-genital-itching-private-part-ki-khujli-kaise-thik-kare-itching-in-intimate-area-ws-l-9570000.html