Tuesday, September 30, 2025
28 C
Surat

Private Part Itching 5 Effective Home Remedies | प्राइवेट पार्ट की खुजली दूर करने के घरेलू नुस्खे


How To Get Rid of Private Part Itching: प्राइवेट पार्ट में खुजली (Genital Itching) एक कॉमन समस्या है, लेकिन इससे लोग काफी परेशान हो जाते हैं. यह एक ऐसी समस्या है, जिसे बताने में भी लोग शर्माते हैं. महिला और पुरुष दोनों को इसका सामना करना पड़ता है. अत्यधिक पसीना, गंदगी, टाइट अंडरगारमेंट्स, फंगल इंफेक्शन और कभी-कभी यूरिन इंफेक्शन जैसे कारण भी प्राइवेट पार्ट में खुजली पैदा कर देते हैं. इस हिस्से में खुजली अक्सर जलन, लालिमा और रैशेस के साथ आती है. अगर समय पर ध्यान न दिया जाए, तो यह इंफेक्शन का रूप ले सकती है. अच्छी बात यह है कि कुछ घरेलू नुस्खों से प्राइवेट पार्ट की इस समस्या से राहत मिल सकती है. ये नुस्खे आजमाने से लोगों को तुरंत आराम मिल सकता है.

प्राइवेट पार्ट की खुजली से ऐसे पाएं छुटकारा | Remedies To Get Rid of Private Part Itching

नारियल तेल (Coconut Oil) – नारियल तेल एक बेहतरीन नेचुरल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल उपाय है. यह त्वचा को ठंडक देता है और खुजली तुरंत शांत करता है. नारियल तेल को प्रभावित हिस्से पर दिन में 2 से 3 बार लगाएं. यह स्किन को मॉइस्चर भी करता है और जलन को कम करता है. ध्यान रखें कि तेल साफ और ऑर्गेनिक होना चाहिए. आप इसे सोने से पहले भी लगा सकते हैं, जिससे पूरी रात असर होता है. नारियल तेल का लगातार इस्तेमाल फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में भी मदद करता है.

सेब का सिरका (Apple Cider Vinegar) – सेब का सिरका बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शने को मारने में कारगर होता है. एक चम्मच सेब का सिरका एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर उस पानी से प्राइवेट पार्ट को धोएं. इससे खुजली और जलन में राहत मिलती है. ध्यान दें कि सिरका को कभी सीधे न लगाएं, हमेशा पानी में मिलाकर ही उपयोग करें. आप चाहें तो एक मग पानी में मिलाकर दिन में एक बार इस उपाय को दोहरा सकते हैं. ये उपाय खासकर फंगल इन्फेक्शन की वजह से हुई खुजली में बहुत असर करता है.

बर्फ का प्रयोग (Ice Therapy) – अगर खुजली बहुत तेज है और जलन भी हो रही है, तो बर्फ का इस्तेमाल तुरंत आराम देता है. एक साफ कपड़े में कुछ बर्फ के टुकड़े लपेटें और प्रभावित जगह पर 4-5 मिनट तक हल्के हाथों से सिकाई करें. इससे स्किन सुन्न हो जाती है और खुजली कम होती है. यह उपाय खासकर तब कारगर है जब खुजली पसीने या गर्मी के कारण हो रही हो. ध्यान रखें कि बर्फ को सीधे स्किन पर न लगाएं, इससे जलन बढ़ सकती है. दिन में 2 बार ये उपाय करने से काफी आराम मिलता है.

नीम का पानी (Neem Leaves Water) – नीम के पत्तों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्याओं में बेहद फायदेमंद होते हैं. 10-15 नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी को ठंडा कर लें. फिर उस पानी से प्राइवेट पार्ट को दिन में 1-2 बार धोएं. इससे इन्फेक्शन और खुजली दोनों में आराम मिलता है. नीम स्किन को साफ भी करता है और रैशेस को जल्दी भरने में मदद करता है. ये उपाय 100% नेचुरल है और किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से भी बचाता है.

कपड़ों का भी रखें ध्यान (Choose Clothes Carefully) – कई बार समस्या का कारण गंदगी और टाइट कपड़े होते हैं. इसलिए सबसे जरूरी है साफ-सफाई. हल्के और ढीले कॉटन के अंडरगारमेंट्स पहनें, जिससे हवा पास हो सके और पसीना जमा न हो. रोज अंडरगारमेंट्स बदलें और अगर ज्यादा पसीना आता है तो दिन में दो बार भी बदल सकते हैं. इंटीमेट एरिया को हमेशा हल्के गुनगुने पानी से धोएं, पर ज़्यादा साबुन का इस्तेमाल न करें. जरूरत से ज्यादा क्लीनिंग करने से स्किन ड्राई हो सकती है, जिससे खुजली और बढ़ सकती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-home-remedies-to-get-rid-of-genital-itching-private-part-ki-khujli-kaise-thik-kare-itching-in-intimate-area-ws-l-9570000.html

Hot this week

Topics

नवरात्रि: शक्ति से जुड़ने का पावन उत्सव | – News in Hindi

एक शिशु माँ को जानने और समझने का...

प्रेग्नेंसी में करवाचौथ व्रत के दौरान रखें ये जरूरी सावधानियां

Health, करवाचौथ का व्रत भारतीय संस्कृति में विवाहित...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img