Friday, November 21, 2025
29 C
Surat

Rajasthan AQI Report: राजस्थान के कई शहरों में हवा हुई जहरीली, चूरू है टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट



जयपुर: राजस्थान की हवा में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से AQI का ग्राफ बढ़ रहा है. कल के मुकाबले आज प्रदूषण के स्तर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है, आज राजस्थान का ऑल ओवर AQI 213 से ज्यादा है और यह स्थिति अच्छी नहीं है. मौसम विभाग ने राजस्थान की AQI को सेहत के लिए ठीक नहीं बताया है.

रिपोर्ट के अनुसार आज चूरू, सीकर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर सहित कई जिलों में हवा की स्थिति बेहद खराब है. प्रदेश में सबसे ज्यादा AQI चूरू में 310 दर्ज की गई है. वहीं जयपुर की बात करें, तो जयपुर में 138 AQI है, जो सही स्थिति में नहीं है, विभाग ने जयपुर की AQI को खराब हवा की श्रेणी में डाला है.

राजस्थान में प्रदूषण के हालात 

विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा चूरू में 310, अलवर में 259, भिवाड़ी में 243, बीकानेर में 266, जैसलमेर 253, जालौर 203, जोधपुर में 290, फलोदी 276 और सीकर में 207 AQI दर्ज की गई है. इन सभी जिलों की हवा सेहत के लिए ठीक नहीं बताई गई है. इसके अलावा कोटा में 153, पुष्कर में 147, टोंक में 170, उदयपुर में 182 और माउंट आबू में 162 हवा में प्रदूषण दर्ज किया गया है. इन आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अधिकांश शहरों की AQI स्थिति खराब है.

चूरू की सबसे खराब और अजमेर की हवा सबसे अच्छी 

राजस्थान में सांस संबंधित रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है, राजस्थान के चूरू का AQI एक बार फिर सबसे ऊपर है, आज यहां 310 AQI आंकी गई है, जो कि सबसे ज्यादा है. इसके अलावा राजस्थान में अजमेर का AQI सबसे कम है, यहां पर आज AQI 124 दर्ज की है. आपको बता दें कि 150 से ज्यादा AQI खराब श्रेणी में मानी जाती है.

जानिए अधिक एक्यूआई से क्यों है खतरा

मौसम विभाग के अनुसार एक्यूआई (AQI) अधिक होने से लोग बीमार होते हैं. एक्यूआई जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी बिमारी उतनी ही अधिक होगी. 50 या उससे कम का एक्यूआई अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से 300 से अधिक का एक्यूआई खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/rajasthan/jaipur-rajasthan-aqi-report-the-list-of-polluted-cities-in-rajasthan-is-constantly-increasing-churu-is-on-top-with-320-aqi-check-the-full-list-local18-8913371.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img