Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Scientists Developed PP405 Medicine for Hair Regrowth Cure for Baldness | वैज्ञानिकों ने बनाई गंजेपन की दवा, सिर्फ 8 हफ्ते में गंजापन गायब


Last Updated:

New Hair Growth Formula: वैज्ञानिकों ने गंजेपन की समस्या से छुटकारा दिलाने वाली दवा तैयार कर ली है. इस दवा से गंजे सिर पर भी दोबारा बाल उग सकते हैं. यह दवा अभी क्लीनिकल ट्रायल में है और ट्रायल सफल होने पर बाजार…और पढ़ें

अब गंजेपन से मिलेगा छुटकारा ! वैज्ञानिकों ने तैयार कर ली गजब की दवावैज्ञानिकों ने गंजेपन से छुटकारा दिलाने के लिए PP405 दवा तैयार कर ली है.
PP405 Medicine for Hair Regrowth: आजकल कम उम्र के लोगों के बाल झड़ना (Hair Loss) कॉमन समस्या बन चुकी है. कई लोग 20-25 की उम्र में ही गंजेपन (Baldness) का शिकार हो जाते हैं और जिंदगीभर इससे परेशान रहते हैं. एक बार बाल झड़ना शुरू हो जाएं, तो तमाम शैम्पू, साबुन, तेल और घरेलू नुस्खे भी फेल हो जाते हैं. अत्यधिक तनाव, हार्मोनल चेंजेस, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खराब खानपान और पॉल्यूशन की वजह से बालों की समस्या तेजी से बढ़ रही है. जब बाल झड़ते हैं या गंजेपन की शुरुआत होती है, तो इससे व्यक्ति का सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो जाता है. अब वैज्ञानिकों ने गंजेपन की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए एक नई दवा PP405 तैयार कर ली है. यह दवा सिर्फ 8 सप्ताह में गंजे सिर पर भी दोबारा बाल उगा सकती है.

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने हेयर लॉस रोकने और गंजे सिर पर दोबारा बाल उगाने के लिए PP405 नामक नई दवा डेवलप कर ली है. इस दवा को Pelage फार्मास्युटिकल्स के एक्सपर्ट्स ने तैयार किया है. यह दवा सिर की त्वचा पर टॉपिकल फॉर्म में लगाई जाती है. यह हमारे बालों की जड़ों (Hair Follicles) में जो स्टेम सेल्स होते हैं, उन्हें फिर से एक्टिव कर देती है. इससे बाल नेचुरल तरीके से दोबारा उगने लगते हैं. दरअसल जब हमारे बालों के स्टेम सेल्स इनएक्टिव हो जाते हैं, तब बाल उगना बंद हो जाते हैं. जब ये स्टेम सेल्स फिर से एक्टिव होते हैं, तो बाल फिर उगने लगते हैं.
हमारे शरीर में उम्र बढ़ने, ज्यादा तनाव लेने, हार्मोनल बदलाव या खराब लाइफस्टाइल के कारण बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं. इसके कारण बाल पतले हो जाते हैं या झड़ने लगते हैं. PP405 दवा इन जड़ों को फिर से एनर्जी देती है, जिससे वो फिर से बाल उगाने का काम शुरू कर देती हैं. यह प्रक्रिया पूरी तरह से शरीर के प्राकृतिक सिस्टम के अनुसार होती है. आजकल जो दवाएं बालों के लिए मिलती हैं, वे हेयर लॉस को कम करने या ब्लड फ्लो बढ़ाने पर काम करती हैं, लेकिन ये बाल उगाने की जड़ों को एक्टिव नहीं करती हैं. जबकि नई दवा PP405 सीधे स्टेम सेल्स को टारगेट करती है, जो बालों की ग्रोथ के लिए जिम्मेदार हैं. यही वजह है कि यह दवा असल में नए बाल उगाने में मदद करती है.

PP405 दवा का फेस 2 क्लीनिकल ट्रायल किया गया था, जिसमें 78 लोगों ने हिस्सा लिया. इन लोगों ने 8 हफ्तों तक दवा को सिर पर रोज लगाया. इसके रिजल्ट बहुत शानदार रहे. इस दवा को लगाने वाले 31% लोगों के सिर पर बालों की डेंसिटी में 20% से ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. कई लोगों ने बालों की बनावट, मोटाई और स्कैल्प कवरेज में भी सुधार बताया. सबसे अच्छी बात यह रही कि इस दवा के साइड इफेक्ट बहुत कम थे, क्योंकि यह सिर्फ स्कैल्प पर काम करती है और शरीर के अंदर नहीं जाती है. PP405 का काम करने का तरीका बाकी दवाओं से अलग है. यह स्कैल्प में लैक्टेट (lactate) नामक एलीमेंट बढ़ाती है, जो स्टेम सेल्स के लिए फ्यूल का काम करता है. यही वजह है कि ट्रायल में लोगों ने उन हिस्सों में भी बाल उगते देखे, जो पहले पूरी तरह गंजे थे. यह तरीका शरीर के सेलुलर लेवल पर काम करता है.

अभी यह दवा बाजार में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि अभी यह ट्रायल फेस में है. अब तक इसका फेस 2 क्लीनिकल ट्रायल हो चुका है और अगले साल फेस 3 क्लीनिकल ट्रायल करने की तैयारी हो रही है. इस ट्रायल में ज्यादा लोगों को शामिल किया जाएगा और दवा को लंबे समय तक परखा जाएगा. अगर यह ट्रायल भी सफल रहा, तो PP405 भविष्य में बालों के झड़ने के इलाज की दिशा बदल सकती है. PP405 न केवल बाल उगाने में मदद करती है, बल्कि बालों की जड़ों को स्थायी रूप से फिर से स्वस्थ बना देती है. इसे सिर पर लगाना आसान है और इसे लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है. इसके जरिए लोगों को महंगे हेयर ट्रांसप्लांट या अन्य ट्रीटमेंट से छुटकारा मिल सकता है.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अब गंजेपन से मिलेगा छुटकारा ! वैज्ञानिकों ने तैयार कर ली गजब की दवा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-scientists-develop-pp405-medicine-to-prevent-baldness-regrow-hair-naturally-know-details-ws-l-9594045.html

Hot this week

Topics

क्या सच में पैरासिटामोल लीवर खराब कर सकती है, और कितनी डोज के बाद

Last Updated:September 23, 2025, 15:21 IST अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

South Indian Rasam। इमली की रसम बनाने की रेसिपी

Homemade Rasam: इसे आपने जरूर कई बार खाया...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img