Last Updated:
Custard Apple Benefits: सीताफल ब्लड प्रेशर के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें मैग्नीशियम और पोटैशियम होता है, जो ब्लड वेसल्स को डाइल्यूट होने में मदद करता है. शरीफा खाने से ब्लड प्रेशर लो रहता है. इससे दिल संबंधी बीमारियों से भी बचाव होता है.
उन्होंने कहा कि सीताफल को कई नामों से जाना जाता है, जैसे- कस्टर्ड एप्पल, शुगर एप्पल, चेरिमोया, शरीफा आदि. सीताफल हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह फल विटामिन सी, मैग्नीशियम, विटामिन B6 और आयरन आदि से भरपूर होता है. यह हार्ट और डायबिटीज दोनों के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. शरीफा इम्युनिटी बूस्ट करने करने में भी मदद करता है.
सीताफल में मौजूद विटामिन सी एक एंटी-ऑक्सीडेंट है. शरीफा हार्ट और डायबिटीज के बेहद फायदेमंद होता है. विटामिन सी की पूर्ति के लिए सीताफल का सेवन किया जा सकता है.
आंखों को रखें स्वस्थ
सीताफल आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. शरीफा में मौजूद ल्यूटिन एक पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो आंखों में पाया जाता है. यह फ्री रेडिकल्स से बचाता है और आंखों की कई समस्याओं को दूर करके आंखों की हेल्थ को सही रखता है. आंखों की हेल्थ के लिए सीताफल बहुत फायदेमंद होता है.
सीताफल ब्लड प्रेशर के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें पोटैशियम और मैग्नीशियम होता है, जो ब्लड वेसल्स को डाइल्यूट होने में मदद करता है. सीताफल खाने से ब्लड प्रेशर लो रहता है. इससे हार्ट डिजीज से भी बचाव संभव है.
अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद
सीताफल खाना अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसके सेवन से फेफड़े के सूजन दूर होने के साथ एलर्जी की समस्या भी कम होती है. शरीफा के रोजाना सेवन से शरीर हेल्दी रहता है.
सीताफल में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम सही रखने में मदद मिलती है और कब्ज और डायरिया जैसी समस्याएं दूर होती हैं. इसके सेवन से डाइजेस्टिव सिस्टम सही बना रहता है.
इम्युनिटी बढ़ाए शरीफा
शरीफा विटामिन सी का बहुत अच्छा स्रोत माना जाता है. विटामिन सी इम्युनिटी बढ़ाने और रोगों से बचाने में फायदेमंद है. इसकी कमी से इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ जाता है. शरीफा इम्युनिटी बूस्ट करने में बेहद मददगार होता है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-custard-apple-benefits-sharifa-can-cures-major-diseases-boon-for-the-eyes-local18-9651046.html