Last Updated:
Right Ways To Use Bandage: हल्की खरोंच या चोट लगने पर बैंडेज नहीं लगानी चाहिए. अगर चोट लगने के बाद खून बह रहा हो, तो उस पर बैंडेज लगानी चाहिए. गलत तरीके से बैंडेज लगाने से संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए सावधानी जरू…और पढ़ें

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हर चोट पर बैंडेज लगाना जरूरी नहीं होता है. अगर चोट छोटी है और ज्यादा खून नहीं निकल रहा, तो इसे खुला रखना ज्यादा बेहतर होता है. इससे घाव जल्दी भरता है और सूख जाता है. अगर घाव गहरा है और खून लगातार बह रहा है, तो इस कंडीशन में लोगों को सही तरीके से बैंडेज लगानी चाहिए. इससे खून रोकने में मदद मिलती है और घाव को धूल-मिट्टी से भी बचाना आसान हो जाता है. हालांकि अगर आप बिना घाव को साफ किए बैंडेज लगा देते हैं, तो संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. चोट पर बैंडेज लगाने से पहले उस हिस्से को हल्के गुनगुने पानी और एंटीसेप्टिक से अच्छे से साफ करना चाहिए. अगर घाव में धूल या कंकड़ है, तो उसे निकालें और सूखने दें. साफ और सूखे घाव पर बैंडेज लगाने से ही उसका असर होता है.
कई बार लोगों के ज्यादा चोट लग जाती है और वे घर पर ही बैंडेज लगाकर उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं. हालांकि ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है. अगर चोट गहरी है, लगातार खून बह रहा है या घाव से पस आ रहा है या बुखार जैसा महसूस हो रहा है, तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लें. कभी-कभी घाव मामूली लगते हैं, लेकिन अंदरूनी रूप से गंभीर हो सकते हैं. खासकर डायबिटीज और कम इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-should-you-bandage-a-wound-right-after-injury-chot-lagne-par-bandage-lagani-chahiye-ya-nahi-ws-el-9559663.html