Friday, September 26, 2025
26.1 C
Surat

Should You Bandage a Wound Immediately | चोट लगने के बाद तुरंत बैंडेज लगानी चाहिए या नहीं


Last Updated:

Right Ways To Use Bandage: हल्की खरोंच या चोट लगने पर बैंडेज नहीं लगानी चाहिए. अगर चोट लगने के बाद खून बह रहा हो, तो उस पर बैंडेज लगानी चाहिए. गलत तरीके से बैंडेज लगाने से संक्रमण बढ़ सकता है. इसलिए सावधानी जरू…और पढ़ें

चोट लगने के बाद तुरंत बैंडेज लगानी चाहिए या नहीं? 90% लोग कर बैठते हैं यह गलतीचोट लगने के बाद घाव को साफ करने के बाद ही बैंडेज लगानी चाहिए.
Tips To Use Bandage on Wound: जब भी किसी के हल्की फुल्की चोट लग जाती है, तब लोग तुरंत उस पर बैंडेज (Bandage) लगा देते हैं. यह एक तरह की मेडिकेटेड पट्टी होती है, जो खून रोकने और घाव को भरने में मदद करती है. जब स्किन कटती है या छिल जाती है, तो वहां से खून निकलता है. ऐसे में बैंडेज का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. हालांकि अधिकतर लोग बैंडेज का गलत तरीके से यूज करते हैं, जिससे घाव भरने के बजाय इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. आज आपको बताएंगे कि चोट लगने के बाद कब बैंडेज का इस्तेमाल करना चाहिए और किस तरह इसका यूज करना बेस्ट होता है.

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हर चोट पर बैंडेज लगाना जरूरी नहीं होता है. अगर चोट छोटी है और ज्यादा खून नहीं निकल रहा, तो इसे खुला रखना ज्यादा बेहतर होता है. इससे घाव जल्दी भरता है और सूख जाता है. अगर घाव गहरा है और खून लगातार बह रहा है, तो इस कंडीशन में लोगों को सही तरीके से बैंडेज लगानी चाहिए. इससे खून रोकने में मदद मिलती है और घाव को धूल-मिट्टी से भी बचाना आसान हो जाता है. हालांकि अगर आप बिना घाव को साफ किए बैंडेज लगा देते हैं, तो संक्रमण का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. चोट पर बैंडेज लगाने से पहले उस हिस्से को हल्के गुनगुने पानी और एंटीसेप्टिक से अच्छे से साफ करना चाहिए. अगर घाव में धूल या कंकड़ है, तो उसे निकालें और सूखने दें. साफ और सूखे घाव पर बैंडेज लगाने से ही उसका असर होता है.

डॉक्टर्स की मानें तो कुछ मामलों में बैंडेज न लगाना बेहतर होता है. अगर चोट बहुत हल्की है, छिलन मात्र है और उसमें कोई गंदगी नहीं है, तो उसे खुला छोड़ना ठीक है. ऐसे घावों में हवा लगने से हीलिंग तेजी से होती है. इसके अलावा अगर आपने घाव पर बैंडेज लगाई है, तो उसे एक ही स्थिति में लंबे समय तक न रखें. बैंडेज रोजाना या दिन में दो बार बदलनी चाहिए, खासकर अगर वह गीली या गंदी हो जाए, तो जरूर बदलें. गीली बैंडेज बैक्टीरिया के पनपने का कारण बनती है. नई पट्टी लगाने से पहले घाव को फिर से साफ करें और सूखने दें.

कई बार लोगों के ज्यादा चोट लग जाती है और वे घर पर ही बैंडेज लगाकर उसे ठीक करने की कोशिश करते हैं. हालांकि ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है. अगर चोट गहरी है, लगातार खून बह रहा है या घाव से पस आ रहा है या बुखार जैसा महसूस हो रहा है, तो बिना देर किए डॉक्टर से सलाह लें. कभी-कभी घाव मामूली लगते हैं, लेकिन अंदरूनी रूप से गंभीर हो सकते हैं. खासकर डायबिटीज और कम इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

चोट लगने के बाद तुरंत बैंडेज लगानी चाहिए या नहीं? 90% लोग कर बैठते हैं यह गलती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-should-you-bandage-a-wound-right-after-injury-chot-lagne-par-bandage-lagani-chahiye-ya-nahi-ws-el-9559663.html

Hot this week

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...

Topics

Aaj ka Rashifal 27 September 2025 todays horoscope । 27 सितम्बर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img