Thursday, October 30, 2025
26 C
Surat

Skin Care Tips: ठंड में भी त्वचा रहेगी खिली-खिली… घर में बनाएं बाजार जैसा बॉडी लोशन, ड्राई स्किन को बनाएगा सॉफ्ट


Last Updated:

Homemade Body Lotion: सर्दियों में स्किन का रूखापन अब नहीं रहेगा. चलिए हम आपको आज बताते हैं कि आप अपने घर पर ही बॉडी लोशन कैसे तैयार कर सकते हैं जिसे लगाने से आपका चेहरा मुलायम और हेल्दी रहेगा और डैमेज स्किन तुरंत रिपेयर होगी. (रिपोर्ट: मोहन)

Skincare

जैसे ही ठंड शुरू होती है तो लोग बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. बाजार में कई कंपनियों के बॉडी लोशन भी आ जाते हैं. इसके अधिक दाम भी रहते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर मौजूद किचन की चीजों से भी बॉडी लोशन तैयार कर सकते हैं. इसके सामने महंगी क्रीम तक फीकी पड़ जाएगी. एक सप्ताह में चांद की तरह चेहरे चमक जाएंगे. आइए एक्सपर्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपांकर अत्रे से जानते हैं.

skin care

Bharat.one की टीम को डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने बताया कि सर्दियों के मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना होता है. खासकर इस मौसम में हाथ पैर में अजीब सा खुरदुरापन और रूखापन आ जाता है.

सर्दियों के मौसम में ऐसी हवा चलती है जिसे हाथ पैर बुरी तरह से फटने लगते हैं. ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है बॉडी मॉइश्चराइजर की, ताकि हाथ पैर ठीक रह सकें.

स्किन टिप

इसलिए आप घर में मौजूद वस्तुओं से बॉडी लोशन तैयार कर सकते हैं. आपको कोई अधिक खर्च भी नहीं करना है. मात्र ₹50 में 200 ग्राम बनकर तैयार हो जाएगा. जिसे लगाने से आपका चेहरा मुलायम और हेल्दी रहेगा और डैमेज स्किन तुरंत रिपेयर होगी.

अंदर और बाहर दोनों से पोषण जरूरी

यदि आप भी आपके घर पर बॉडी लोशन बनाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आप एक कटोरी में शुद्ध नारियल तेल ले लें. उसे हल्का सा गर्म कर लें फिर उसमें विटामिन ई के कैप्सूल को मिला दें.

How to make face pack

अब इन दोनों को अच्छे से मिला लें. इसमें नींबू का रस डाल दें. लोशन को और भी ज्यादा अच्छा बनाने के लिए इसमें किसी भी एसेंशियल ऑयल को मिला सकते हैं. फिर आपका बॉडी लोशन बनकर तैयार हो जाएगा.

सर्दियों में पाए ग्लोइंग स्किन

आप लोशन को अच्छे से चेहरे पर लगा लें. उसे अपने अंगुली से मसाज करते रहें. एक सप्ताह के अंदर आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी. इतना ही नहीं चेहरे पर पड़े झुर्रियां और दाग धब्बे तक को खत्म कर देती है. इसको पूरे शरीर मे भी लगा सकते हैं. जिससे पूरे शरीर मे गलेजिंग आ जायेगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर में बनाएं बाजार जैसा बॉडी लोशन, ड्राई स्किन को बनाएगा सॉफ्ट


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-beauty-skin-care-tips-homemade-body-lotion-for-glowing-skin-in-winter-season-local18-9792211.html

Hot this week

Topics

Shiva idol vastu direction। घर में शिवलिंग किस दिशा में रखें

Shiva Idol Vastu Direction: भगवान शिव यानी भोलेनाथ,...

Delhi NCR AQI in car 40 percent worse than outside Anmay reveals

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img