Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

Skin care tips for dry lips in winter how to keep nourished and soft SA


कोलकाता: सर्दी का मौसम आते ही सूखी त्वचा और फटे होंठों की समस्या बढ़ जाती है. नमी के स्तर में गिरावट और ठंडी हवा के संपर्क में आने से त्वचा से नमी खत्म हो जाती है, जिससे कई लोगों को तो जलन और रूखापन की भी समस्या हो जाती है. इसके अलावा, घर के अंदर हीटिंग से नमी और भी कम हो जाती है, जिससे ये समस्याएं और बढ़ जाती हैं. साथ ही ठंड के महीनों में कम पानी पीने की आदत के कारण डीहाइड्रेशन की भी समस्या सामने आती है, अगर आप भी इस तरह की किसी भी समस्या का सामने कर रहे हैं तो चलिए आपको इनको दूर करने के लिए कुछ उपाय बताते हैं…

ग्लिसरीन सबसे अच्छा उपाय
बता दें कि सूखी त्वचा और फटे होंठों की समस्या के लिए ग्लिसरीन सबसे अच्छा उपाय है. इसे होंठों और आंखों के चारों ओर लगाएं. अगर आपके होंठ सूखे हैं, तो मैट लिपस्टिक की जगह क्रीम लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. आप लिप बाम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, बिना लिपस्टिक लगाए.

महिलाएं ध्यान दें! टाइप 2 डायबिटीज से बचने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय और डाइट टिप्स

नारियल तेल का करें इस्तेमाल
सूखापन और फटने से बचने के लिए नारियल तेल का नियमित रूप से इस्तेमाल करें. आप इसे नाभि पर भी लगा सकते हैं ताकि होंठ अंदर से भी निखरें.

होंठों को स्क्रब करें
सर्दियों में होंठों को स्क्रब करना जरूरी है. इसके लिए आप शहद और चीनी का स्क्रब बना सकते हैं. शहद होंठों को मुलायम रखता है.

विटामिन-ई वाले लिप बाम का करें इस्तेमाल
मेकअप एक्सपर्ट शुभब्रत रॉय के अनुसार, विटामिन-ई वाले लिप बाम एंटीऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्रोत होते हैं और होंठों को मुलायम और गुलाबी बनाए रखते हैं. सर्दियों में फटी होंठों की एक और वजह डेड स्किन होती है. इसे हटाने के लिए होंठों को स्क्रब करना चाहिए. इसके लिए शहद और चीनी का स्क्रब बहुत फायदेमंद है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-skin-care-tips-for-dry-lips-in-winter-how-to-keep-nourished-and-soft-sa-local18-8806480.html

Hot this week

सिंघाड़े के आटे और कुट्टू के आटे में अंतर व्रत के लिए फायदे.

Food, व्रत के दिनों में सिंघाड़े के आटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img