Saturday, December 13, 2025
24 C
Surat

such-miraculous-water-cure-all-diseases-amazed-to-hear-speciality-of-kangar-water, गंगोत्री जैसा शुद्ध है यह चमत्कारी पानी! कई बीमारियों को करता छू-मंतर, कई बड़े सेलिब्रिटीज़ करते हैं उपयोग


आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में केंगन वॉटर की मांग तेज हो गई है. यह पानी कई बीमारियों को दूर करने का दावा करता है. केंगन जल के वॉटर एक्सपर्ट ने बताया कि इसका पानी डायबिटिज, मोटापा, जोड़ों का दर्द, कैंसर आदि कई बीमारियों से छुटकारा देता है. उन्होंने बताया कि पानी में इतने मिनरल्स होते हैं जो अन्य साधारण पानी में नहीं होते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि केंगन वॉटर शरीर में जरूरी मिनरल्स की पूर्ति करता है.

उन्होंने कहा कि जब शुद्ध पानी शरीर में जाएगा तो बीमारियां धीरे-धीरे दूर होती हैं. केंगन वॉटर के आगरा पश्चिम पूरी सेंटर में प्रतिदिन लोगों में नि:शुल्क जल वितरण भी किया जा रहा है, जिससे लोग इसको पिए और लाभ उठाएं. वॉटर एक्सपर्ट ने बताया कि आगरा के कई लोगों ने शुरुआत में इसे नि:शुल्क पिया और जब उन्हें और उनके परिवार को इससे फायदा हुआ तो उन्होंने अपने यहां केंगन वॉटर की मशीन लगवा ली. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कई बड़े सेलिब्रेटी इसी पानी का उपयोग करते हैं.

केंगन वॉटर को कहा जाता है चमत्कारी पानी

केंगन वॉटर के एक्सपर्ट ई.डी.एन. सिंह ने बताया कि केंगन वॉटर को ‘चमत्कारी पानी’ कहा जाता है. उन्होंने बताया कि इसे चमत्कारी पानी इसलिए भी कहते हैं, क्योंकि जैसे गंगोत्री का पानी चमत्कारी माना जाता है जो पूर्ण शुद्ध और कई बीमारियों में लाभकारी है, ऐसे ही यह केंगन वॉटर शुद्ध और साफ पानी है. केंगन वॉटर में कई चमत्कारी गुण पाए जाते हैे, जो गंगोत्री में पाए जाते हैं. आगरा और आसपास के लोगों को इससे फायदा हुआ है. उन्होंने बताया कि अब इसकी डिमांड अचानक से तेज हो गई है. बड़े-बड़े अस्पतालों और कम्पनियों में लोग इसे लगवा रहे हैं.

कई गंभीर बीमारियों में रामबाण साबित

केंगन वॉटर के एक्सपर्ट ई.डी.एन. सिंह बताते हैं कि केंगन वॉटर कई बीमारियों में अब तक रामबाण साबित हुआ है. उन्होंने बताया कि शुगर, बी. पी., किडनी समस्या, लिवर समस्या, हार्ट समस्या, माइग्रेन लकवा, अस्थमा, थाइराइड स्किन एलर्जी, मोटापा, स्त्री रोग, कोलेस्ट्रोल, कब्ज, घुटने का दर्द या शरीर के किसी हिस्से में दर्द, कैंसर, बवासीर, यूनिक एसिड, यू. टी. आई इन्फक्शन और डिप्रेशन जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस पानी से आराम मिला है. उन्होंने बताया कि जो लोग लंबे समय से दवाओं का सेवन कर रहे थे और उन्हें आराम नहीं मिल रहा था, उन्हें केंगन वॉटर से आराम मिला. उन्हें अब दवाओं के सेवन की जरूरत नहीं पड़ती है.

डायबिटिज और ब्लड प्रेसर कंट्रोल

आगरा निवासी हेमंत कुमार ने बताया कि एक साल पहले उन्होंने भी अपने घर में केंगन वॉटर लगवाया था. उन्होंने बताया कि उन्हें इस पानी से बड़ा आराम मिला है. हेमंत ने बताया कि उनकी पत्नी बीपी, शुगर आदि से पीड़ित थी. ढ़ेरों दवाइयों का सेवन करती थी, लेकिन अब इस पानी के सेवन से उन्हें बहुत आराम मिला है. उनकी डायबिटिज और ब्लड प्रेसर कंट्रोल रहता है. पानी के सेवन से उनकी दवाइयां भी अब बंद हो गई.

आगरा निवासी आर. पी. सिंह ने कहा कि उनके यहां भी केंगन वॉटर प्लांट लगा हुआ है. इससे उन्हें और उनके परिजनों के स्वास्थ्य में लाभ हुआ है. उन्होंने कहा कि इस पानी से उनका हाई शुगर कंट्रोल हुआ है. वर्तमान में मधुमेह की कोई भी दवा का सेवन नहीं कर रहे हैं, फिर भी उन्हें आराम है. उन्होंने बताया कि केंगन वॉटर सबके लिए जरुरी है और घरों में लोगों को इसे लगवाना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-such-miraculous-kangar-water-cure-all-diseases-amazing-to-hear-speciality-local18-9959526.html

Hot this week

tarot card horoscope today 14 december 2025 sunday | aaj ka tarot zodiac predictions aries to pisces money wealth career and health | आज...

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल सभी राशियों...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img