Tuesday, September 23, 2025
30 C
Surat

Surya Namaskar: हेल्थ और माइंड के लिए बेस्ट है ये योगासन, रोज करें इसके 12 चरण और 8 आसन, ये रहा सही तरीका


Surya Namaskar yoga: योग न केवल हमारी फिटनेस के लिए अच्‍छा है, बल्कि मेंटल हेल्‍थ को भी फायदा पहुंचाता है. खासतौर पर सूर्यनमस्‍कार अगर आप रोज कर लें तो किसी अन्‍य व्‍यायाम या योगाभ्‍यास की जरूरत भी नहीं. यह अकेला योगाभ्‍यास ही संपूर्ण व्‍यायाम माना जाता है. प्राचीन समय से ही योगाचार्यों ने इसके महत्व पर जोर दिया है. नियमित रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास करने से शरीर में लचीलापन बढ़ता है, मांसपेशियां मजबूत होती हैं और मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. दिन की शुरुआत इस आसन से करने पर पूरे दिन स्फूर्ति और फोकस बना रहता है.

बता दें कि सूर्य नमस्कार में 12 चरण और 8 मुख्य आसन शामिल होते हैं. इन सभी आसनों का उद्देश्य शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करना है. खास बात यह है कि इसे किसी भी उम्र के लोग अपनी क्षमता के अनुसार कर सकते हैं. हालांकि, शुरुआत में इसे योग प्रशिक्षक की देखरेख में सीखना बेहतर होता है.

सूर्य नमस्कार के 12 चरण

प्रणामासन (Pranamasana) – दोनों हथेलियों को जोड़कर छाती के सामने प्रणाम की मुद्रा में खड़े हों.

हस्त उत्तानासन (Hasta Uttanasana) – सांस लेते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाकर पीछे की ओर झुकें.

पादहस्तासन (Padahastasana) – सांस छोड़ते हुए धीरे से आगे झुकें और हाथों से पैरों को छूने की कोशिश करें.

अश्व संचलनासन (Ashwa Sanchalanasana) – दायां पैर पीछे ले जाकर घुटने को जमीन पर रखें, सिर ऊपर उठाएं.

दंडासन (Dandasana) – बायां पैर पीछे ले जाकर शरीर को सीधा रखें.

अष्टांग नमस्कार (Ashtanga Namaskara) – घुटने, छाती और ठोड़ी को जमीन पर टिकाकर आठ अंगों से नमस्कार करें.

भुजंगासन (Bhujangasana) – सांस लेते हुए छाती को ऊपर उठाएं, रीढ़ को पीछे की ओर मोड़ें.

पर्वतासन (Parvatasana) – कूल्हों को ऊपर उठाकर शरीर को उल्टे V आकार में लाएं.

अश्व संचलनासन (Ashwa Sanchalanasana) – अब बायां पैर आगे लाएं, सिर ऊपर उठाएं.

पादहस्तासन (Padahastasana) – सांस छोड़ते हुए फिर से आगे झुकें.

हस्त उत्तानासन (Hasta Uttanasana) – सांस लेते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और पीछे झुकें.

प्रणामासन (Pranamasana) – दोनों हथेलियों को जोड़कर छाती के सामने प्रणाम मुद्रा में आएं.

सूर्य नमस्कार के 8 आसन-
सूर्य नमस्कार में प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, पादहस्तासन, अश्व संचलनासन, दंडासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन और पर्वतासन शामिल होते हैं. ये सभी आसन शरीर के विभिन्न हिस्सों पर काम करते हैं.

फायदे-
शारीरिक फिटनेस:
सूर्य नमस्कार करने से पूरे शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव आता है, जिससे वे मजबूत और लचीली बनती हैं.
मानसिक शांति: यह अभ्यास तनाव कम करता है और मन को स्थिर बनाता है.

वजन घटाने में मदद: नियमित अभ्यास से कैलोरी बर्न होती है और मेटाबॉलिज्म तेज होता है.

इम्यूनिटी बढ़ाता है: सूर्य नमस्कार शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है.

पाचन में सुधार: आसनों के दौरान पेट की हल्की मालिश होती है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है.

अभ्यास के टिप्स-
-सुबह खाली पेट सूर्य नमस्कार करना सबसे अच्छा माना जाता है.
-अभ्यास से पहले हल्का वार्मअप कर लें.
-शुरुआत में 3-4 राउंड करें, फिर धीरे-धीरे संख्या बढ़ाएं.
अगर आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, तो विशेषज्ञ से सलाह लेकर ही अभ्यास करें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-do-surya-namaskar-yoga-practice-for-mental-peace-physical-fitness-12-steps-8-asan-health-benefits-in-hindi-ws-l-9640832.html

Hot this week

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...

Topics

Red Sauce Pasta Recipe। रेड सॉस पास्ता रेसिपी

Italian Pasta Recipe: आप पास्ता बनाने के शौकीन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img