Last Updated:
Paracetamol Side Effects: पैरासिटामोल को सबसे सुरक्षित दवा माना जाता है और लोग इसके चक्कर में हर छोटी-बड़ी परेशानी में इस दवा को खा लेते हैं. हालांकि ऐसा करने से लिवर को नुकसान हो सकता है. लोगों को इससे बचना चा…और पढ़ें

ज्यादा पैरासिटामोल लेने से लिवर डैमेज हो सकता है.
हाइलाइट्स
- पैरासिटामोल का अधिक सेवन लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है.
- डॉक्टर की सलाह के बिना बार-बार पैरासिटामोल नहीं लेनी चाहिए.
- डॉक्टर एसके सरीन ने बताया कि एक दिन में 2-3 टैबलेट्स ही लें.
Paracetamol Safety Tips: किसी भी तरह की परेशानी होने पर लोग अक्सर पैरासिटामोल दवा खा लेते हैं. कोरोना महामारी के बाद पैरासिटामोल खाने का ट्रेंड बढ़ गया था, क्योंकि उस वक्त पैरासिटामोल को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना गया था. यह ट्रेंड अब तक जारी है. हाल ही में अमेरिका में रहने वाले एक गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. पलानीअप्पन मणिकम ने पैरासिटामोल को लेकर एक ट्वीट कर दिया, जिसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत में लोग पैरासिटामोल को कैडबरी जैम्स की तरह खा रहे हैं और इससे लिवर डैमेज हो सकता है. इसके बाद तो हर जगह बस पैरासिटामोल की चर्चा शुरू हो गई. अब सवाल है कि क्या वाकई पैरासिटामोल खाने से लिवर डैमेज हो सकता है. लिवर के सबसे बड़े डॉक्टर से जानते हैं.
देश के जाने-माने लिवर डॉक्टर शिवकुमार सरीन ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जरूरत से ज्यादा पैरासिटामोल लेने से लिवर को नुकसान हो सकता है. बार-बार पैरासिटामोल लेना अच्छा आइडिया नहीं है. आज अमेरिका और यूरोप में लिवर फेलियर की सबसे बड़ी वजह पैरासिटामोल है. दरअसल लिवर में ग्लूटाथिओन नामक तत्व होता है, जो इसे डैमेज होने से बचाता है. ग्लूटाथिओन ही पैरासिटामोल को न्यूट्रिलाइज करता है और लिवर को होने वाले नुकसान से बचाता है. जब कोई व्यक्ति शराब पीता है, तो ग्लूटाथिओन की मात्रा कम हो जाती है. मोटापे से भी ग्लूटाथिओन कम हो जाता है. अगर आपके शरीर में ग्लूटाथिओन की मात्रा कम है, तो ऐसी कंडीशन में ज्यादा पैरासिटामोल लेने से लिवर डैमेज हो सकता है.
Does Paracetamol damage your liver? listen in to Dr. Sk Sarin#ANIPodcast #SmitaPrakash #ShivKumarSarin #Paracetamol #Liver
Watch Full Episode Here: https://t.co/YFJqCaU7AT pic.twitter.com/0XmTlEhAgj
— ANI (@ANI) August 9, 2024
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-taking-too-many-paracetamol-damage-liver-social-media-post-viral-dr-sk-sarin-reveals-truth-ws-kl-9184354.html