Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
पतंजलि आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे ने Bharat.one से कहा कि आंवला और मेंहदी के पत्ते, भूरे हो चुके बालों के लिए प्राकृतिक हेयर डाई का काम करते हैं. इनका इस्तेमाल आपके बालों को नमी और पोषण प्रदान करने के लिए भी बेहद…और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
यदि आप समय से पहले ही बालों के सफेद होने से परेशान हैं और तरह-तरह के ब्रांडेड तेल एवं डाई लगाकर थक चुके हैं, तो आज Bharat.one आपको प्रकृति में पाए जाने वाले ऐसे पौधों के बारे में बताने वाला है. जिनमें कुदरती डाई के गुण मौजूद होते हैं. जानकार इनका उपयोग प्राकृतिक डाई और तेल की तरह करते हैं. सबसे खास बात यह है कि इनके उपयोग से न तो किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट होता है इनका असर अस्थाई रूप से होता है.ऐसे में कुछ बार के इस्तेमाल से ही आपको कुदरती काले बालों का उपहार मिलने लगेगा.
पिछले 45 वर्षों से कार्यरत पतंजलि आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे ने Bharat.one से कहा कि आंवला और मेंहदी के पत्ते, भूरे हो चुके बालों के लिए प्राकृतिक हेयर डाई का काम करते हैं. इनका इस्तेमाल आपके बालों को नमी और पोषण प्रदान करने के लिए भी बेहद कारगर माना जाता है. इस्तेमाल के लिए आंवला और मेंहदी के पत्तों का पाउडर बनाकर एक प्लास्टिक के कटोरे में तब तक मिलाएं, जब तक एक चिकना और गाढ़ा पेस्ट न बन जाए. यदि आपको लगे कि पेस्ट बहुत गाढ़ा है, तो उसमें थोड़ा पानी मिला लें.
बालों पर ऐसे करें अप्लाई
अब दस्ताने पहनें और मिश्रण को अपने बालों पर एप्लीकेटर ब्रश की मदद से लगाएं. सुनिश्चित करें कि आपके सभी भूरे बाल अच्छी तरह लेप से ढक चुके हो. अब इसे बालों पर एक घंटे तक रखकर अच्छी तरह से सूखने दें. अंत में किसी अच्छे और सल्फेट-मुक्त शैम्पू से बालों को धो लें. अच्छी बात यह है कि आप हर महीने घर पर इस प्राकृतिक डाई का उपयोग कर सकते हैं.
सफेद बालों के लिए भृंगराज है वरदान
आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि यदि आपके बाल समय से पहले ही सफेद हो रहे हैं. भृंगराज तेल को बालों की जड़ों में लगाएं. करीब एक घंटे के तक बालों में तेल को रखने के बाद आप उसे किसी माइल्ड और सल्फेट फ्री शैंपू से धो सकते हैं. इसके अलावा आप भृंगराज की पत्तियों को सुखाकर पाउडर भी बना सकते हैं. इस पाउडर में पानी मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. अब इस पेस्ट यानी नेचुरल डाई को ग्लव्स की मदद से स्कैल्प से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं और करीब एक से दो घंटे सूखने के बाद बालों को पानी से धो लें.
तेल बनाकर ऐसे करें इस्तेमाल
आप चाहें तो घर में ही भृंगराज का तेल बनाकर बालों में लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए तिल के तेल में भृंगराज की करीब एक मुठ्ठी पत्तियों को डालकर अच्छी तरह उबाल लें.जब ये तेल उबल कर आधा हो जाए. गैस की फ्लेम बंद कर दें. अब तैयार तेल से बालों में हल्के हाथों से मसाज करें और करीब दो से तीन घंटे तक रखने के बाद बालों को धो लें. घर पर तैयार इस तेल से बालों के सफेद तथा भूरे होने की समस्या कम होगी और बाल शाइनी और मजबूत बनेंगे.
प्राकृतिक डाई है ये पत्ता
करी पत्ते में विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन और ऐसे कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को भरपूर पोषण देते हैं और बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं. अमीनो एसिड से भरपूर होने की वजह से करी पत्ते से बालों को चमक भी मिलती है. कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस की वजह से करी पत्ते बालों का झड़ना भी रोकते हैं. पेस्ट तैयार करने के लिए तेल में पके हुए पत्ते और मेथी को एक ग्राइंडर में डालें और उसमें थोड़ी दही मिला दें. इन सभी को अच्छी तरह से ग्राइंड करने के बाद तैयार है कुदरती डाई करी पत्ता पेस्ट.
Bettiah,Pashchim Champaran,Bihar
January 25, 2025, 12:11 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amla-and-henna-leaves-these-leaves-are-natural-dye-just-mak-paste-use-it-like-this-local18-8984421.html