Last Updated:
Babool Ki Fali Ke Fayde: बबूल (कीकर) की फली आयुर्वेद में जोड़ों के दर्द, पाचन, दांतों, त्वचा और यौन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. इसमें फाइबर, कैल्शियम और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. एक्सपर्ट के अनुसार इसका सीमित मात्रा में सेवन लाभकारी है, जबकि गलत उपयोग से नुकसान भी हो सकता है.

बबूल (कीकर) की फली सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है. खासकर यह जोड़ों के दर्द, पाचन तंत्र, दांतों, मसूड़ों और यौन स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होती है. इसमें कैल्शियम, फाइबर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. हालांकि, इसका सेवन हमेशा डॉक्टर या आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह से और सीमित मात्रा में ही करना चाहिए, क्योंकि अधिक सेवन से दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं.

एक्सपर्ट डॉ. रवि आर्या के अनुसार, बबूल (कीकर) की फली दांतों और मसूड़ों के लिए बहुत लाभकारी होती है. इसमें मौजूद कसैले गुण मसूड़ों को मजबूत करते हैं, खून बहने की समस्या को कम करते हैं और मुंह के कीटाणुओं से लड़ते हैं. इससे दांतों की सड़न और मसूड़ों की सूजन जैसी समस्याओं से बचाव होता है. इसे दातून या पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

बबूल की फली को जोड़ों और हड्डियों के दर्द में भी पारंपरिक रूप से फायदेमंद माना जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, यह हड्डियों को मजबूत करने और दर्द कम करने में सहायक होती है. इसका चूर्ण शहद के साथ या त्रिफला व गुग्गुलु के साथ मिलाकर सेवन किया जाता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

पाचन के लिहाज से भी बबूल की फली काफी उपयोगी है. इसमें मौजूद फाइबर कब्ज से राहत देता है और दस्त व पेचिश में लाभ पहुंचाता है. यह गैस, अपच और पेट दर्द को कम करने के साथ-साथ भूख बढ़ाने में भी मदद करती है.

त्वचा संबंधी समस्याओं में भी बबूल (कीकर) की फली असरदार मानी जाती है. यह फोड़े-फुंसी, दाने, खुजली और जलन में राहत देती है. इसके एंटीसेप्टिक गुण त्वचा को शांत करने में मदद करते हैं. इसे पेस्ट या काढ़े के रूप में प्रयोग किया जाता है, हालांकि संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

इसके अलावा, बबूल की फली श्वसन संबंधी समस्याओं जैसे खांसी, कफ और गले की खराश में भी फायदेमंद होती है. यह श्वसन मार्ग को साफ करने, बलगम निकालने और सूजन कम करने में मदद करती है. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक व एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन कम करते है.

बबूल की फली को पुरुषों के यौन स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है. यह धातु रोग, शीघ्रपतन और अन्य समस्याओं में सहायक होती है तथा वीर्य की गुणवत्ता और मात्रा बढ़ाने में मदद कर सकती है. नोट: किसी भी औषधीय प्रयोग से पहले डॉक्टर या आयुर्वेद विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-babool-ki-fali-for-joint-pain-benefits-babool-ki-fali-ke-fayde-aur-nuksan-local18-9963759.html







