मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में बदलते मौसम ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है. एक तरफ वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है, वहीं अब बच्चों में एक नई बीमारी ने चिंता बढ़ा दी है टोमेटो फ्लू.
क्या है टोमेटो फ्लू?
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवशंकर गुर्जर बताते हैं कि टोमेटो फ्लू को मेडिकल भाषा में हैंड-फुट-माउथ डिज़ीज़ कहा जाता है. इस बीमारी में बच्चों के हाथ, पैर और मुंह पर छोटे-छोटे लाल दाने निकल आते हैं. ये दाने धीरे-धीरे टमाटर जैसी लाल सूजन में बदल जाते हैं. इसी वजह से इसे आम भाषा में “टोमेटो फ्लू” कहा जाता है.
लक्षण
तेज बुखार
गले में खराश
हाथ, पैर और मुंह पर दाने
थकान और कमजोरी
भूख न लगना
बच्चों में चिड़चिड़ापन
डॉक्टर की राय
डॉ. गुर्जर का कहना है कि यह बीमारी ज्यादातर छोटे बच्चों को प्रभावित करती है. यह एक तरह का वायरल है, लेकिन इसमें सबसे बड़ा खतरा इसके तेजी से फैलने का है.
उनके अनुसार, माता-पिता को बच्चों के हाथ-पांव और मुंह पर निकल रहे दानों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ऐसे लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है.
इलाज और सावधानियां
टोमेटो फ्लू का कोई विशेष दवा नहीं है. इसका उपचार केवल लक्षणों के आधार पर किया जाता है. डॉक्टर और एक्सपर्ट्स माता-पिता को ये सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं:
बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पानी और तरल पदार्थ पिलाएं.
साफ-सफाई का खास ख्याल रखें.
बच्चे को भीड़भाड़ वाली जगह पर न भेजें.
दानों को खुजलाने से रोकें, वरना संक्रमण बढ़ सकता है.
बच्चे को आराम और आइसोलेशन में रखें ताकि बीमारी दूसरों तक न फैले.
डॉ. गुर्जर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. यह बीमारी सामान्य वायरल की तरह ही समय पर ठीक हो जाती है, बस बच्चों को सही देखभाल और साफ माहौल मिलना चाहिए.
सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है. अस्पतालों में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी है ताकि शिक्षक और अभिभावक समय रहते लक्षण पहचान सकें और तुरंत बच्चों को इलाज दिला सकें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-khandwa-tomato-flu-cases-symptoms-treatment-children-hand-foot-mouth-disease-viral-fever-local18-9671541.html