टॉन्सिल होने के लक्षण (Tonsillitis Symptoms)
गले में दर्द, सूजन
कुछ भी निगलने में दर्द होना
कान में दर्द महसूस होना
टॉन्सिल में सूजन होना
– आपके गले में दर्द हो रहा है, कुछ भी खाने में तकलीफ हो रही है तो आप डॉक्टर से दिखा लें. यदि आपका टॉन्सिल बढ़ा हुआ है तो आप रेगुलर हल्का गर्म पानी पिएं और गर्म पानी से ही गरारे करें. पानी में थोड़ा सा नमक डालना भी फायदेमंद होगा. दिन भर में दो से तीन बार गरारे कर सकते हैं. नमक वाला पानी इंफेक्शन को फैलने से रोकता है.
– प्याज के रस को पानी में मिलाकर गरारे करने से भी टॉन्सिल में आराम मिल सकता है. प्याज इंफेक्शन से लड़ने में मदद करता है. आप एक गिलास गर्म पानी में एक से दो चम्मच प्याज का रस डालकर मिक्स करें. इससे गरारे करें, दर्द में काफी आराम मिलेगा.
– अदरक भी टॉन्सिल के सूजन और दर्द को कम कर सकता है. आप अदरक का रस पानी में मिक्स करके पी सकते हैं या फिर गरारे कर सकते हैं. इसके रस में पावरफुल सूजनरोधी गुण होते हैं, जो इंफ्लेमेशन को कम कर सकता है.
– जितना हो सके आप गर्म चीजों का सेवन करें. गर्म तरल पदार्थ पिएं, इससे टॉन्सिल में हुआ सूजन, दर्द काफी हद तक कम होने लगता है. गले में खराश की समस्या भी दूर होती है. सूप, चाय, हर्बल टी,दाल का पानी, गर्म पानी आदि पीते रहें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-tonsil-ka-gharelu-upay-8-effective-home-remedies-to-reduce-tonsil-pain-tonsillitis-symptoms-in-hindi-ws-kl-9624192.html