Last Updated:
Top Cardiologists In India: भारत के टॉप कार्डियोलॉजिस्ट जैसे डॉ. नरेश त्रेहान, डॉ. अशोक सेठ, डॉ. सुभाष चंद्रा, डॉ. प्रवीण चंद्रा, डॉ. टी.एस. क्लेर, डॉ. बलबीर सिंह और डॉ. अतुल मथुर विश्व प्रसिद्ध हैं.

डॉ. नरेश त्रेहान सिर्फ भारत में के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक प्रसिद्ध कार्डियोवस्कुलर और कार्डियोथोरेसिक सर्जन माने जाते हैं. इस वक्त यह मेदांता द मेडिसिटी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक भी हैं. इन्हें अपनी सेवाएं देने के लिए 1991 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. वहीं इस वक्त डॉ. नरेश गुड़गांव स्थित मेदांता में कार्यरत हैं.

कार्डियोलॉजी, विशेष रूप से इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में डॉ. अशोक सेठ के योगदान को भारत के साथ-साथ दुनिया भर में एक सम्मानित नजर से देखा जाता है. उन्हें सबसे अधिक संख्या में एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी करने के लिए भी जाना जाता है, जिसका लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया जा चुका है. इस समय डॉ. अशोक फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला में कार्यरत हैं.

देश में अगर टॉप हार्ट स्पेशलिस्ट की बात की जाए तो उसमें एक बड़ा नाम डॉ. सुभाष चंद्रा का भी आता है. इन्होंने 25,000 से अधिक जटिल कार्डियोलॉजी प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक किया है और इन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया है. वहीं इस समय डॉ. सुभाष बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.

डॉ. प्रवीण चंद्रा देश में एक टॉप कार्डियोलॉजिस्ट सर्जन के तौर पर जाने जाते हैं. वह कई हजार सफलतापूर्वक कार्डियोलॉजी सर्जरीयां कर चुके हैं. वहीं इनकी इन सेवाओं के लिए इन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है और इस समय डॉ. प्रवीण गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत हैं.

डॉ. टी.एस. क्लेर भारत में एक बडे इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट माने जाते हैं, वह आज तक हजारों सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी कर चुके हैं. वहीं इनकी उपलब्धियों में यह चीज भी शामिल है की यह भारत में आईसीडी, सीआरटी-पी और सीआरटी-डी प्रत्यारोपण करने वाले पहले व्यक्तियों में से एक हैं. इनके इसी तरह के योगदान के लिए इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. वहीं इस समय यह दिल्ली में बीएलके-मैक्स हार्ट एंड वैस्कुलर इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष और प्रमुख हैं.

इन सब बड़े कार्डियोलॉजिस्ट में एक और बड़ा नाम डॉ. बलबीर सिंह का भी आता है जो की कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टरों की दुनिया में इस वक्त शीर्ष स्थान पर हैं. इनकी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में कोरोनरी एंजियोप्लास्टी, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी और अतालता के लिए रेडियोफ्रीक्वेंसी एब्लेशन शामिल हैं. इनकी सेवाओं के लिए इन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया है और इस समय यह दिल्ली में चेयरमैन आफ कार्डियोलॉजी पैन मैक्स हेल्थकेयर में कार्यरत हैं.

डॉ. अतुल मथुर को भी इस वक्त देश और दुनिया में टॉप कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इस बात का अंदाजा आप इससे भी लगा सकते हैं कि वह देश के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जो चिकित्सा उपकरण के लिए अमेरिकी पेटेंट प्राप्त करने वाले और भारत में पहली कैरोटिड स्टेंटिंग प्रक्रिया करने वाले पहले डॉक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. वहीं इस वक्त यह ओखला के फोर्टिस एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के अध्यक्ष और कैथ लैब के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-top-cardiologists-in-india-list-achievements-and-records-local18-ws-l-9744506.html