Wednesday, September 24, 2025
27 C
Surat

Using phone in toilet more than 10 minutes can be dangerous: टॉयलेट में रील्स देखना कर दो बंद, नहीं तो होगी ऐसी बीमारी कि उठना-बैठना पड़ जाएगा भारी, डॉक्टर ने दी चेतावनी


Last Updated:

टॉयलेट में फोन का उपयोग सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है, जिससे पाइल्स, कब्ज और किडनी समस्याएं हो सकती हैं. एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा न बैठें और फोन बाहर रखें.

टॉयलेट में रील्स देखना कर दो बंद, होगी ऐसी बीमारी कि उठना-बैठना पड़ेगा भारी

टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा बैठना खतरनाक.

हाइलाइट्स

  • टॉयलेट में फोन का उपयोग सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.
  • टॉयलेट में 10 मिनट से ज्यादा न बैठें और फोन बाहर रखें.
  • लंबे समय तक टॉयलेट में बैठने से पाइल्स और कब्ज हो सकता है.

आजकल की डिजिटल लाइफस्टाइल में टॉयलेट सिर्फ शरीर की सफाई का नहीं, बल्कि “स्क्रॉलिंग ज़ोन” भी बन गया है. बहुत से लोग फोन लेकर टॉयलेट में बैठ जाते हैं और 5 मिनट के काम को 20-25 मिनट तक खींच देते हैं. ये आदत आपके सेहत के लिए इतनी खतरनाक हो सकती है, जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. इस मामले को लेकर एक हेल्थ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि टॉयलेट में ज्यादा देर बैठना, खासकर मोबाइल फोन के साथ, पाइल्स बवासीर, कब्ज और किडनी संबंधी परेशानियों की वजह बन सकता है.

डॉक्टर सूद के अनुसार, जब हम टॉयलेट सीट पर लंबे समय तक बैठे रहते हैं, तो मलद्वार (anus) की नसों पर लगातार दबाव पड़ता है.  इस दौरान अगर हम ध्यान नहीं दे रहे हैं और फोन में लगे हुए हैं, तो ये दबाव और भी बढ़ जाता है. इससे हैमोरॉयड्स यानी बवासीर जैसी तकलीफें शुरू हो सकती हैं. साथ ही, कुछ लोग इतनी देर तक बैठते हैं कि उनके लिए टॉयलेट ही एक आरामदायक जगह बन जाती है, लेकिन इससे पेट की नेचुरल मूवमेंट (bowel movement) प्रभावित होती है.

डॉ. सूद ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बताया कि कैसे बवासीर (पाइल्स) से बचा जा सकता है. 

-टॉयलेट पर समय का ध्यान रखें यानी 5 से 10 मिनट से ज्यादा न बैठें.
-पॉटी करते त्याग के समय जोर न लगाएं. अगर कब्ज की समस्या हो, तो डाइट में बदलाव करें या स्टूल सॉफ्टनर का उपयोग करें.
-टॉयलेट पर बैठते समय घुटनों को थोड़ा ऊंचा रखें, जैसे पैरों के नीचे छोटा स्टूल रखकर. इससे आसानी से स्टूल रिलीज होगा.
-फाइबर और पानी का सेवन बढ़ाएं ताकि कब्ज से बचा जा सके और पानी की कमी शरीर में भूलकर भी न होने दें.
-लंबे समय तक बैठे रहना टालें क्योंकि यह बवासीर के खतरे को बढ़ा सकता है.




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-using-phone-in-toilet-more-than-10-minutes-can-be-dangerous-experts-warn-toilet-me-10-minute-se-jyada-baithne-se-bawasir-ho-skta-hai-ws-kl-9187253.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img