Last Updated:
vijaysar ki lakdi ke fayde in hindi: विजयसार एक औषधीय गुणों से भरा पेड़ है. इसकी लकड़ियों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. यही कारण है कि प्राचीन काल से ही विजयसार की लकड़ी का उपयोग बर्तनों को बनाने के लिए किया जाता रहा है. दुख इस बात यह है कि वर्तमान में इस बात की जानकारी गिने चुने लोगों को ही है.
आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण: तांबे के बर्तन में पानी पीने को सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है. इसे पाचन सहित शरीर और पेट की तमाम छोटी-मोटी दिक्कतों के लिए लाभदायक माना जाता है. तांबे से बने बर्तन में कुछ घंटे तक पानी रखने पर पानी का गुण औषधीय हो जाता है. यही कारण है कि ज्यादातर लोग पानी के लिए तांबे के बर्तनों का उपयोग करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि प्राचीन काल में राजा-महाराजा सहित ज्यादातर लोग पानी पीने के लिए तांबे के बर्तन नहीं, बल्कि एक खास पेड़ की लकड़ी से बने ग्लास का उपयोग करते थे. जानकार बताते हैं कि ये पेड़ कोई और नहीं, बल्कि विजयसार का है.
पिछले चार दशकों से कार्यरत और वर्तमान में पतंजलि आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं कि, विजयसार एक औषधीय गुणों से भरा पेड़ है. इसकी लकड़ियों में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. यही कारण है कि प्राचीन काल से ही विजयसार की लकड़ी का उपयोग बर्तनों को बनाने के लिए किया जाता रहा है. दुख इस बात यह है कि वर्तमान में इस बात की जानकारी गिने चुने लोगों को ही है. यदि आप पाचन, जोड़ों के दर्द, रक्तचाप, मधुमेह, गठिया, अस्थमा, लिवर, कमज़ोर हड्डियां और कोलेस्ट्रॉल जैसी समस्याओं से परेशान हैं, तो विजयसार की लकड़ी से बने बर्तन में ही पानी का सेवन करना चाहिए.
पानी को औषधि में कर देती है तब्दील
जानकारों की माने तो जिस प्रकार तांबे के बर्तन में कुछ घंटों तक पानी रखने के बाद उसका सेवन किया जाता है, ठीक उसी प्रकार विजयसार के बर्तन में भी पानी को भरकर कुछ घंटों तक छोड़ देना चाहिए. इससे लकड़ी के औषधीय गुण पानी में घुल जाएंगे, जिससे पानी औषधि बन जाती है. फिर उसका सेवन करने से आपको अनगिनत स्वास्थ्य लाभ मिलेंगे.
उपयोग की विधि
आप पानी में विजयसार की छोटी लकड़ी डालकर भी उसका सेवन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में भी लकड़ी के औषधीय गुण पानी में घुल जाएंगे, जिससे पानी औषधि में तब्दील हो जाएगी. ध्यान रहे कि लकड़ी को पानी में कुछ घंटों तक छोड़ना है, फिर आप उसे पी सकते हैं. सुबह सवेरे उठते ही बिना ब्रश किए खाली पेट इसे पीना आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, जिससे आपकी लंबी उम्र की संभावना बढ़ जाती है.

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें
जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-vijaysar-wood-glass-benefits-hindi-vijaysar-ki-lakdi-ka-glass-ke-kya-fayde-hain-local18-ws-l-9755845.html