Sunday, October 5, 2025
30 C
Surat

Vitiligo Treatment: सफेद दाग से हैं परेशान, तो भोपाल के वैध जी करेंगे जड़ी-बूटियों से इलाज..सिर्फ 10 दिन में दिखेगा असर


फरीदाबाद: त्वचा हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग होती है. अगर इसी पर कोई दाग-धब्बा या रंग बदलने लगे तो चिंता होना लाजिमी है. खासकर जब ये दाग चेहरे या हाथों जैसे खुले हिस्सों पर नजर आएं, तो इंसान का आत्मविश्वास हिल जाता है. ऐसा ही एक त्वचा रोग है सफेद दाग, जिसे डॉक्टर की भाषा में विटिलिगो कहा जाता है. यह बीमारी भले जानलेवा नहीं है लेकिन इसका असर व्यक्ति की मानसिक स्थिति और सामाजिक जीवन पर गहरा पड़ता है.

इसी बीच फरीदाबाद के सूरजकुंड में लगे दिवाली मेले में एक आयुर्वेदिक स्टॉल लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस स्टॉल पर भोपाल, मध्य प्रदेश के रहने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर शिवा दुर्वे सफेद दाग का देसी और कारगर इलाज बता रहे हैं. Local18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि यह उनका खानदानी काम है और उनका परिवार कई सालों से इस बीमारी का इलाज करता आ रहा है.

कैसे करते हैं इलाज

डॉ. शिवा दुर्वे ने बताया हम जंगलों से जड़ी-बूटियां खुद लाते हैं और उन्हीं से दवा तैयार करते हैं. हमें एक-एक पौधे की पहचान है. सफेद दाग को हम जड़ से खत्म कर देते हैं. वे बताते हैं कि यह दवा तीन मुख्य जड़ी-बूटियों… जड़मारी, जड़तोरी और कपल जेठी… से बनाई जाती है. इन जड़ी-बूटियों का पाउडर बनाकर मरीज को दिया जाता है.

इलाज दो हिस्सों में बंटा होता है…एक लगाने वाली दवा और एक खाने वाली. इसे दिन में दो बार लेना पड़ता है सुबह नाश्ते के बाद और रात को खाना खाने के बाद. वैद्य के मुताबिक, दवा लगाने के 10 दिन के अंदर असर दिखने लगता है और 2 से 3 महीने में सफेद दाग पूरी तरह ठीक हो जाते हैं.

क्या है परहेज

इलाज के दौरान कुछ परहेज भी जरूरी हैं. डॉ. दुर्वे बताते हैं दवा चलने तक खट्टी चीजें जैसे इमली नहीं खानी चाहिए न ही मांस-मछली का सेवन करना चाहिए. दूध भी नहीं पीना है. यह परहेज करीब एक महीने तक रखना होता है. उसके बाद सामान्य खानपान किया जा सकता है.

डेढ़ महीने का होता है कोर्स

दवा की कीमत जड़ी-बूटियों की दुर्लभता की वजह से थोड़ी ज्यादा है. वैद्य के अनुसार यह भस्म के रूप में तैयार होती है और इसका दाम 200 से 300 रुपये प्रति तोला तक होता है. एक मरीज को कम से कम 20 तोले तक की दवा लेनी पड़ती है जो करीब डेढ़ महीने का कोर्स होता है. इस दौरान जड़ी-बूटियों के तीन-चार अलग-अलग मिश्रण दिए जाते हैं जो धीरे-धीरे बीमारी की जड़ को खत्म कर देते हैं.

अब तक कईयों को कर चुके हैं ठीक

डॉ. दुर्वे का कहना है कि उन्होंने अब तक कई मरीजों को पूरी तरह ठीक किया है. वे कहते हैं…अगर सही समय पर इलाज शुरू कर दिया जाए, तो सफेद दाग जड़ से मिट सकता है. सूरजकुंड दिवाली मेले में उनके स्टॉल पर रोजाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं…कोई उम्मीद लेकर तो कोई राहत की तलाश में. क्योंकि जब बात चेहरे की खूबसूरती की हो तो हर कोई चाहता है कि दाग मिट जाएं और मुस्कान फिर लौट आए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-ayurveda-remedy-for-vitiligo-visible-results-in-just-10-days-safed-rog-ka-ilaj-local18-9699747.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img