Last Updated:
Waxing Bumps Treatment: वैक्सिंग के बाद Folliculitis, दाने और खुजली से बचने के लिए एलोवेरा, गुलाब जल, हल्दी, दही, नीम और मुल्तानी मिट्टी के मास्क असरदार हैं. टाइट कपड़े और साबुन से बचें.
वैक्सिंग कराने के बाद स्किन भले ही बेहद स्मूद और क्लीन दिखाई देती है, लेकिन कई बार इसके बाद पीठ, हाथों या पैरों पर छोटे-छोटे दाने, लालपन और खुजली जैसी समस्या होने लगती है. खासकर गर्मी या पसीने वाले मौसम में यह परेशानी अधिक देखने को मिलती है. इसका कारण यह है कि वैक्सिंग के दौरान बाल जड़ों से खींचे जाते हैं, जिससे स्किन के पोर्स (pores) खुल जाते हैं. इस समय अगर धूल-मिट्टी, पसीना या बैक्टीरिया उन खुले पोर्स में पहुंच जाएं, तो वहां इंफेक्शन हो सकता है. यह इंफेक्शन आगे चलकर फॉलिकुलाइटिस (Folliculitis), यानी हेयर फॉलिकल्स में पिंपल जैसे दाने बनने का कारण बनता है. सेंसिटिव स्किन वालों में यह रिएक्शन और भी तेजी से होता है.
यह स्किन को तुरंत सुकून देगा. दूसरा उपाय है हल्दी और दही का मास्क. हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को खत्म करते हैं, जबकि दही स्किन को ठंडक और मॉइस्चर देता है. इस पैक को लगाने से इंफेक्शन कंट्रोल में रहता है और स्किन सॉफ्ट हो जाती है. तीसरा और बेहद प्रभावी मास्क है नीम और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट. नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं, इसे पीठ या हाथों पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें. यह न केवल दानों को सुखाता है बल्कि स्किन को क्लीन और फ्रेश बनाता है.
अगर आप नहाने के पानी में थोड़ी नीम की पत्तियां, गुलाब जल या बेकिंग सोडा डालें तो यह भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. नीम एंटीबैक्टीरियल होती है जो संक्रमण को खत्म करती है, गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और बेकिंग सोडा खुजली या जलन को तुरंत राहत देता है. ये उपाय स्किन को नैचुरल तरीके से शांत रखते हैं और दाने दोबारा बनने से रोकते हैं. कुछ सावधानियां अपनाना भी जरूरी है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-relief-from-bumps-after-waxing-aloe-vera-neem-gulab-jal-mask-effective-ws-kl-9752663.html