Monday, November 17, 2025
27 C
Surat

Wearable air purifiers mask benefits on health: दमघोंटू हवा से आपकी जान बचाएगा वियरेबल एयर प्यूरिफायर मास्क, जानें फायदे


Wearable air purifiers benefits: इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण अपने हाई लेवल पर पहुंच चुका है. लोगों का घर से बाहर निकलना भी दूभर हो रहा है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 पर बना हुआ है, जो की बेहद गंभीर श्रेणी है. लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों की सेहत बिगड़ रही है. सांस लेना दूभर हो रहा है. सांसों के जरिए प्रदूषित हवा लोग अपने अंदर लेने को मजबूर हैं, क्योंकि स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और जरूरी कामों के लिए बाहर निकलना ही है. ऐसे में जिन लोगों को सांस संबंधित समस्याएं, फेफड़ों की बीमारी, अस्थमा है, उनका तो घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. जो लोग मजबूरी में घर से बाहर जा रहे हैं, वे सिंपल रूमाल, मास्क, N95 मास्क लगाना शुरू कर दिए हैं, लेकिन ये मास्क आपको प्रदूषण से बचाने के लिए काफी नहीं है. ऐसे में मार्केट में इन दिनों कई कंपनियों के वियरेबल एयर प्यूरिफायर्स (wearable air purifiers) उपलब्ध हैं. ये घर में वायु प्रदूषण को दूर करने वाले प्यूरिफायर्स से बहुत अलग हैं. सिंपल मास्क पहनकर जहां अधिक लाभ नहीं हो पा रहा है तो ये पहनने वाला एयर प्यूरिफायर मास्क कितना फायदेमंद होगा, आपके फेफड़ों को कितना सुरक्षित रखेगा, क्या है इसकी कीमत, क्या हैं नुकसान, जानिए यहां.

क्या होता है वियरेबल एयर प्यूरिफायर्स?
वियरेबल एयर प्यूरिफायर घर के अंदर रखे जाने वाले एयर प्यूरिफायर से बिल्कुल अलग है. इसे आप मास्क की ही तरह पहन सकते हैं और इसके जरिए आप प्रदूषित हवा को सांस के जरिए इनहेल करने से बचे रह सकते हैं. मार्केट में कई तरह के डिजाइन वाले वियरेबल एयर प्यूरिफायर मिलने लगे हैं. इनकी कमीत 1000 से शुरू होती है. आप इन्हें ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं. इसमें कुछ प्यूरिफायर नेकलेस, रिस्टबैंड की तरह भी उपलब्ध हैं, जो एक तरह की ही सुविधा प्रदान करते हैं. आप इनका सेलेक्शन अपनी लाइफस्टाइल और आराम के अनुसार कर सकते हैं. इन प्यूरीफायर में यूज की गई टेक्नोलॉजी और क्षमता अलग-अलग होती हैं, इसलिए अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर ही इन्हें खरीदें.

कितने तरह के वियरेबल एयर प्यूरिफायर्स
फैन लगा मास्क, हेपा फिल्टर लगा मास्क, एयर प्यूरिफायर नेकलेस, रिस्ट एयर प्यूरिफायर्स आदि. इन सभी की खासियत, कीमत, डिजाइन, क्वालिटी एक-दूसरे से अलग हैं.

फैन वाले मास्क: ये दिखने में बिल्कुल साधारण N95 मास्क जैसे होते हैं, लेकिन इनमें दो छोटे फ़िल्टर मॉड्यूल लगे होते हैं. इन मॉड्यूल्स में छोटे-छोटे पंखे होते हैं, जो ताज़ी हवा को खींचकर मास्क के अंदर पहुंचाते हैं. इसे बिल्ट-इन फ़िल्टर्स के माध्यम से साफ करते हैं.

HEPA फ़िल्टर मास्क: यह एक शक्तिशाली फिल्ट्रेशन अपग्रेड के साथ उपलब्ध होता है. सिर्फ पंखे की बजाय इन मास्क में एक HEPA फ़िल्टर मॉड्यूल होता है, जिसमें बड़ा पंखा लगा होता है. यह हवा को फ़िल्टर के माध्यम से गुजरने में मदद करता है. यह शुद्ध हवा एक कनेक्टिंग पाइप के जरिए मास्क के अंदर पहुंचाई जाती है. HEPA मॉड्यूल रिचार्जेबल होता है और जरूरत पड़ने पर आप बिना मॉड्यूल के भी मास्क पहन सकते हैं.

एयर प्यूरिफ़ायर नेकलेस: ये छोटे और हल्के उपकरण होते हैं, जिन्हें आप अपनी गर्दन में पहन सकते हैं. ये आयोनाइज़ेशन तकनीक का उपयोग करके आपके आसपास की हवा से प्रदूषकों को हटाते हैं. ये आरामदायक होता है. इसकी बैटरी भी काफी देर तक चल जाती है, ऐसे में आपको इन्हें डेली चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती.

रिस्ट एयर प्यूरिफायर: ये बिल्कुल नेकलेस प्यूरिफायर की ही तरह काम करते हैं. बस, इन्हें गले में नहीं, बल्कि घड़ी की तरह कलाई में पहनना होता है. ये छोटे भी होते हैं, इसलिए बिना किसी परेशानी के आसानी से पहने जा सकते हैं. यह आपके आसपास की हवा को शुद्ध करता है.

वियरेबल एयर प्यूरिफायर्स के फायदे (Benefits of wearable air purifiers)
ये नॉर्मल मास्क से कहीं बेहतर हैं, जो वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसानों से आपको सुरक्षित रख सकते हैं. ये मास्क की तरह दिखने वाले एयर प्यूरिफायर्स हवा को सही तरीके से फिल्टर करने में सक्षम हैं, जिससे आप साफ और शुद्ध हवा को सांस के जरिए इनहेल करते हैं. ये अति सूक्ष्म कणों को पकड़ने में भी सक्षम हैं, जिससे फफड़ों को नुकसान नहीं होता है. इन्हें पहनकर आप स्वच्छ और शुद्ध हवा प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में काफी हद तक वायु प्रदूषण से सेहत को होने वाले नुकसान से बचाव हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-wearable-air-purifiers-mask-how-to-use-its-types-benefits-on-health-cheap-ways-to-avoid-delhi-ncr-pollution-ws-n-9862670.html

Hot this week

Topics

2026 Numerology Predictions। मूलांक 1 से 4 वालों का कैसा रहेगा साल 2026

2026 Numerology Predictions: नया साल हमेशा नई उम्मीदें,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img