Last Updated:
भारतीय खाने में दाल का महत्व अधिक है, लेकिन हर दाल पेट के लिए एक जैसी नहीं होती. कई लोगों को अरहर या चने की दाल खाने के बाद गैस और भारीपन महसूस होता है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि सबसे जल्दी पचने वाली दाल कौनसी है. सही दाल का चुनाव पाचन को बेहतर बनाने के साथ सेहत को भी फायदा पहुंचाता है.
दालें भारतीय खाने का अहम हिस्सा हैं, लेकिन सभी दालें पचने में एक जैसी नहीं होतीं. कई लोगों को अरहर, चना या उड़द की दाल खाने के बाद गैस, भारीपन या एसिडिटी की शिकायत हो जाती है. ऐसे में अक्सर सवाल उठता है कि आखिर कौनसी दाल सबसे जल्दी पचती है और पेट के लिए सबसे हल्की होती है. अगर आप सोच रहे हैं कि अरहर या चने की दाल इसका जवाब होगी, तो ऐसा नहीं है. आयुर्वेद और न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के अनुसार मूंग दाल को सबसे जल्दी पचने वाली दाल माना जाता है.
मूंग दाल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है, लेकिन यह पेट पर भारी नहीं पड़ती. इसमें फाइबर संतुलित मात्रा में पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है. मूंग दाल में फैट की मात्रा बहुत कम होती है, जिससे इसे पचाने में शरीर को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. यही वजह है कि बीमार लोगों, बच्चों, बुजुर्गों और डाइजेशन की समस्या से जूझ रहे लोगों को मूंग दाल खाने की सलाह दी जाती है.
अरहर और चने की दाल की तुलना में मूंग दाल गैस और सूजन कम पैदा करती है. चने की दाल में फाइबर और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट ज्यादा होते हैं, जिससे कुछ लोगों को ब्लोटिंग हो सकती है. वहीं अरहर की दाल भी पौष्टिक तो है, लेकिन यह मूंग दाल जितनी हल्की नहीं मानी जाती. मूंग दाल में मौजूद एंजाइम्स पाचन को आसान बनाते हैं और आंतों पर कम दबाव डालते हैं. इसलिए जिन लोगों को एसिडिटी, कब्ज या कमजोर पाचन की समस्या रहती है, उनके लिए मूंग दाल सबसे बेहतर विकल्प है.
मूंग दाल न सिर्फ जल्दी पचती है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी बेहद फायदेमंद है. इसमें आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम और बी-विटामिन्स पाए जाते हैं, जो शरीर को एनर्जी देने का काम करते हैं. यह ब्लड शुगर को भी तेजी से नहीं बढ़ाती, इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए भी मूंग दाल सुरक्षित मानी जाती है. वजन घटाने वालों के लिए भी यह दाल फायदेमंद है, क्योंकि यह लंबे समय तक पेट भरा रखने में मदद करती है.
About the Author
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-dal-is-easiest-to-digest-not-arhar-or-chana-here-is-the-best-choice-for-your-diet-ws-ekl-9968690.html







