Trending Health Quiz: हमारा शरीर एक मशीन की तरह काम करता है, जिसमें करीब 70 से 80 प्रमुख ऑर्गन्स होते हैं. हर अंग का अपना अलग काम होता है और सभी ऑर्गन्स के बीच नेचुरल तरीके से बेहतरीन कोऑर्डिनेशन बना रहता है. शरीर के कुछ ऑर्गन बहुत ताकतवर होते हैं, तो कई ऑर्गन बहुत सेंसिटिव माने जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर का सबसे सेंसिटिव ऑर्गन कौन सा है? यह सवाल सुनने में आसान लगता है, लेकिन इसका जवाब काफी मुश्किल है. कई लोग सोचते हैं कि आंखें या जीभ सबसे संवेदनशील ऑर्गन हैं, लेकिन वैज्ञानिकों के अनुसार त्वचा (Skin) शरीर का सबसे ज्यादा सेंसिटिव ऑर्गन है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो वैसे तो पूरी स्किन ही सेंसिटिव होती है, लेकिन होंठ और उंगलियां सबसे ज्यादा सेंसिटिव माने जाते हैं. इसका कारण यह है कि इन हिस्सों में टच रिसेप्टर्स ज्यादा होते हैं. इसलिए कोई जरा सा भी छुए, तो व्यक्ति को तुरंत महसूस होने लगता है. यही कारण है कि लोग अक्सर होंठों से तापमान जांचते हैं या उंगलियों से टेक्सचर को महसूस करते हैं. स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, इसलिए इसे खास देखभाल की जरूरत होती है. धूप, पॉल्यूशन, केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट और अनहेल्दी डाइट से स्किन को नुकसान हो सकता है. ऐसे में स्किन की केयर करने की जरूरत पड़ती है.
सेंसिटिव ऑर्गन्स की बात करें, तो स्किन के अलावा आंखें, जीभ, नाक और कान भी बेहद सेंसिटिव अंग माने जाते हैं. आंखों में रोशनी के प्रति सेंसिटिव सेल्स होती हैं, जीभ में स्वाद की पहचान करने वाले रिसेप्टर्स होते हैं और नाक गंध को पहचानती है. हालांकि जब बात ओवरऑल सेंसिटिविटी की आती है, तो स्किन सबसे आगे आती है. हमारे शरीर की त्वचा सिर्फ एक आवरण नहीं है, बल्कि यह हमारी सेहत की फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस है. यह हमें न केवल बाहरी आघात से बचाती है, बल्कि माहौल के बदलावों को भी तुरंत पहचान लेती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-quiz-which-is-most-sensitive-part-of-human-body-lips-or-tongue-know-interesting-facts-in-hindi-9708799.html