Friday, September 26, 2025
26 C
Surat

why ear pain increases at night doctor parul mathur say causes and remedies in hindi | कान का दर्द रात में क्यों बढ़ने लगता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण और बचाव


Why Ear Pain Feels Worse at Night: आजकल लोगों में कई ऐसी परेशानियां देखी जा रही हैं, जो लगती तो मामूली हैं लेकिन अनदेखी भारी पड़ सकती हैं. ऐसी एक समस्या कान में दर्द से जुड़ी है. कान में दर्द की समस्या कई कारणों से हो सकती है. इसमें कई लोग महसूस करते हैं कि रात के समय कान में दर्द की समस्या अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में सवाल है कि आखिर रात के समय कान में दर्द की समस्या अधिक क्यों बढ़ जाती है? इस समस्या से बचने के लिए क्या करें? कान दर्द के कारण और बचाव क्या हैं? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली की नाक, कान-गला विशेषज्ञ डॉ. पारुल माथुर-

रात के समय कान दर्द होने के पीछे की वजह?

रात के समय जब व्यक्ति लेटता है, तो कान में मौजूद लिक्विड यूस्टेशियन ट्यूब में फ्लो हो सकता है, जिससे कान में जमाव और दबाव बढ़ सकता है. इस स्थिति में कान का संक्रमण बढ़ सकता है, जिससे दर्द और भी ज्यादा महसूस हो सकता है. वहीं, दिन के समय व्यक्ति अपने कामों में बिजी रहता है, जो दर्द से ध्यान हटाने में मदद करते हैं.

कान में दर्द की वजह?

– कान में इंफेक्शन की वजह से दर्द की समस्या हो सकती है. कई बार यह इंफेक्शन कान के अंदरूनी हिस्से में होता है और कई बार यह स्थिति कान के बाहरी हिस्से में भी हो सकती है.

– एक्सपर्ट के मुताबिक, कान को सही तरह से साफ नहीं करने की वजह से मैल जमने लगता है. इससे भी कान में दर्द की समस्या हो सकती है.

– अगर आप कान में दबाव महसूस कर रहे हैं (जैसे कि फ्लाइट में यात्रा या पानी में डाइविंग के दौरान प्रेशर बढ़ता है) तो कान में दर्द हो सकता है.

– डॉक्टर के मुताबिक, साइनस की समस्या की वजह से भी व्यक्ति को कान में दर्द की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

– कान दर्द के पीछे कई कारण हो सकते हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक, दांतों का दर्द या मसूड़ों की समस्याएं होने पर भी कान में दर्द की समस्या हो सकती है.

– एक्सपर्ट की मानें तो, अगर आप कान में चोट या एलर्जी की समस्या का सामना कर रहे होते हैं, तो दर्द होना आम बात होती है.

कान दर्द को कम करने वाले नुस्खे

– आप कान पर गर्म या ठंडा सेंक कर सकते हैं
– ओवर-द-काउंटर पेन किलर्स का इस्तेमाल
– सोते समय एक्स्ट्रा तकियों की मदद से सिर को ऊंचा रखें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-ear-pain-increases-at-night-doctor-parul-mathur-say-causes-and-remedies-in-hindi-ws-kl-9192273.html

Hot this week

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...

Topics

Kanpur Vaishno Devi Temple। कानपुर वैष्णो देवी मंदिर

Last Updated:September 26, 2025, 07:01 ISTNavratri 2025 Special:...

नवरात्रि की चतुर्थी तिथि पर सुनें मां कूष्मांडा की कथा, सब संकट हर लेंगी मातारानी

https://www.youtube.com/watch?v=LYAvfJrrcnIधर्म Maa Kushmanda Katha: नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 26...

Shardiya navratri 2025 fifth day of maa kushmanda know puja vidhi muhurat and mantra bhog and maa kushmanda aarti and importance of kushmanda devi...

शारदीय नवरात्रि 2025 का पांचवा दिन, मां कुष्‍मांडा:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img