Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

Why US Parents Are Avoiding Vaccines for Kids | अमेरिका में बच्चों का वैक्सीनेशन क्यों नहीं करवा रहे पैरेंट्स


Last Updated:

Vaccine Hesitancy Among US Parents: वाशिंगटन पोस्ट और KFF के सर्वे में सामने आया कि अमेरिका में कई माता-पिता अपने बच्चों का रूटीन वैक्सीनेशन नहीं करवा रहते हैं. उन्हें वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का डर सता रहा है.

अमेरिका में बच्चों को वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे पैरेंट्स? सर्वे में खुलासावैक्सीन के साइड इफेक्ट के डर से अमेरिकन पैरेंट्स इससे बच रहे हैं.
US Parents Fear Vaccine Side Effects: सभी बच्चों को 5-6 साल की उम्र तक समय-समय पर कई वैक्सीन लगाई जाती हैं, ताकि उन्हें गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो सके. भारत में बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर नेशनल लेवल पर टीकाकरण अभियान चलाए जाते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो वैक्सीनेशन से बच्चों में हर्ड इम्यूनिटी डेवलप होती है, जिससे कई बीमारियों से बचाव होता है. अधिकतर गरीब देशों में भी वैक्सीनेशन का विशेष महत्व माना जाता है, लेकिन एक हालिया सर्वे में अमेरिका को लेकर चौंकाने वाली बात सामने आई है. वाशिंगटन पोस्ट और KFF के एक हालिया सर्वे में खुलासा हुआ है कि अमेरिका के 16% पैरेंट्स अपने बच्चों को रूटीन वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं. अब सवाल है कि आखिर अमेरिकी पैरेंट्स ऐसा क्यों कर रहे हैं?

वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में हर 6 में से 1 माता-पिता अपने बच्चे का रूटीन चाइल्डहुड वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं. इन वैक्सीन में MMR यानी मीजल्स, मम्प्स, रुबैला और पोलियो शामिल हैं. अमेरिका में बड़ी संख्या में माता-पिता उन वैक्सीन्स से पीछे हट रहे हैं, जो सालों से बच्चों को गंभीर संक्रमणों से बचाने में मदद करती आई हैं. सर्वे की मानें तो बच्चों को वैक्सीन न लगवाने वाले अधिकतर पैरेंट्स को वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की चिंता है. अधिकतर माता पिता ने यह बताया कि उन्हें वैक्सीन सेफ्टी को लेकर स्वास्थ्य एजेंसियों पर पूरा भरोसा नहीं है. उन्हें चिंता है कि वैक्सीन लगने से लॉन्ग टर्म में गंभीर साइड इफेक्ट हो सकता है. जबकि कुछ पैरेंट्स के मन में वैक्सीन को लेकर झिझक है.
तमाम पैरेंट्स के मन में वैक्सीनेशन को लेकर सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और अन्य सरकारी संस्थाओं में भरोसा कम हो गया है. सर्वे में लगभग आधे माता पिता ने कहा कि उन्हें इन एजेंसियों की सिफारिशों पर पूर्ण भरोसा नहीं है. इसके साथ-साथ सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत या अधूरी जानकारी भी वैक्सीनेशन को लेकर संदेह को बढ़ाती है. कुछ माता पिता यह कहते हैं कि उनका बच्चा बहुत सारी वैक्सीन एक साथ नहीं लेना चाहता या एक एक करके टीका देना बेहतर है. कुछ का यह मानना है कि बच्चे स्वस्थ तरीकों से भी बीमारियों से बच सकते हैं. इसके अलावा कुछ माता पिता ने बताया कि डॉक्टर ने टीका लगाने की सिफारिश नहीं की या इस बारे में चर्चा ही नहीं हुई.

सर्वे में ये भी देखा गया कि यह प्रवृत्ति कुछ विशेष समूहों में अधिक है. जैसे कि धार्मिक विश्वासों वाले लोग, घरेलू शिक्षा देने वाले माता पिता, युवा माता पिता, रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े लोग और कुछ खास क्षेत्रों में रहने वाले लोग. इन समूहों के बीच वैक्सीनेशन के प्रति झिझक ज्यादा पाई गई है. रिपोर्ट में यह पता चला है कि कई माता पिता जो टीके नहीं लगवाते, वे यह नहीं कहते कि उन्होंने इसलिए नहीं लगवाए क्योंकि उन्हें सुविधा नहीं मिली या कीमत ज्यादा थी. ऐसी शिकायतें कम ही मिलती हैं.

डॉक्टर्स की मानें तो जब माता पिता बच्चों के वैक्सीनेशन को टाल देते हैं, तो इससे न सिर्फ उनका बच्चा बीमारियों के जोखिम में आता है, बल्कि हर्ड इम्यूनिटी भी प्रभावित होती है. अगर पर्याप्त संख्या में लोग टीकाकरण नहीं कराएंगे, तो मीजल्स, पोलियो या अन्य बीमारियां फिर से फैल सकती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी प्रतिक्रियाएं समय रहते न रोकी गईं, तो सार्वजनिक स्वास्थ्य को बड़ा खतरा हो सकता है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर भरोसे को बहाल करने के लिए सूचना और पारदर्शिता बढ़ाई जाए. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पैरेंट्स से खुलकर बातचीत करें, उनके सवालों का जवाब दें और वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत करें. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को गलत सूचनाओं के खिलाफ कदम उठाने चाहिए.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अमेरिका में बच्चों को वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहे पैरेंट्स? सर्वे में खुलासा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-are-american-parents-skipping-vaccines-for-their-kids-survey-reveals-startling-trends-ws-el-9636824.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img