Last Updated:
Vaccine Hesitancy Among US Parents: वाशिंगटन पोस्ट और KFF के सर्वे में सामने आया कि अमेरिका में कई माता-पिता अपने बच्चों का रूटीन वैक्सीनेशन नहीं करवा रहते हैं. उन्हें वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का डर सता रहा है.

सर्वे में ये भी देखा गया कि यह प्रवृत्ति कुछ विशेष समूहों में अधिक है. जैसे कि धार्मिक विश्वासों वाले लोग, घरेलू शिक्षा देने वाले माता पिता, युवा माता पिता, रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े लोग और कुछ खास क्षेत्रों में रहने वाले लोग. इन समूहों के बीच वैक्सीनेशन के प्रति झिझक ज्यादा पाई गई है. रिपोर्ट में यह पता चला है कि कई माता पिता जो टीके नहीं लगवाते, वे यह नहीं कहते कि उन्होंने इसलिए नहीं लगवाए क्योंकि उन्हें सुविधा नहीं मिली या कीमत ज्यादा थी. ऐसी शिकायतें कम ही मिलती हैं.
डॉक्टर्स की मानें तो जब माता पिता बच्चों के वैक्सीनेशन को टाल देते हैं, तो इससे न सिर्फ उनका बच्चा बीमारियों के जोखिम में आता है, बल्कि हर्ड इम्यूनिटी भी प्रभावित होती है. अगर पर्याप्त संख्या में लोग टीकाकरण नहीं कराएंगे, तो मीजल्स, पोलियो या अन्य बीमारियां फिर से फैल सकती हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ऐसी प्रतिक्रियाएं समय रहते न रोकी गईं, तो सार्वजनिक स्वास्थ्य को बड़ा खतरा हो सकता है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर भरोसे को बहाल करने के लिए सूचना और पारदर्शिता बढ़ाई जाए. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पैरेंट्स से खुलकर बातचीत करें, उनके सवालों का जवाब दें और वैज्ञानिक प्रमाण प्रस्तुत करें. सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स को गलत सूचनाओं के खिलाफ कदम उठाने चाहिए.

अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स…और पढ़ें
अमित उपाध्याय वर्तमान में Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में काम कर रहे हैं। उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 9 वर्षों का अनुभव है. वे खासतौर पर हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों को गहराई से स… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-are-american-parents-skipping-vaccines-for-their-kids-survey-reveals-startling-trends-ws-el-9636824.html