Friday, December 12, 2025
31 C
Surat

winter heater use in room bad for health careful danger to life know expert advised, बंद कमरे में हीटर का प्रयोग ले सकता है जान, सेहत को भी भारी नुकसान.. बढ़ सकती है परेशानी, जानें एक्सपर्ट की राय


Last Updated:

Heater Disadvantages: सर्दी में लगभग हर घर में हीटर का प्रयोग होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे आपके स्वास्थ पर काफी प्रभाव पड़ता है. साथ ही आपकी जान को भी खतरा हो सकता है. आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि हीटर के क्या नुकसान हैं.

मऊ: सर्दी का मौसम चल रहा है और देखा जा रहा है कि लोग अपने घरों में रूम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन रूम हीटर प्रयोग करने का सही तरीका ना पता होने से समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. यदि आप अपने घर में सोते समय रूम में रूम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आइए जानते हैं कि रूम हीटर प्रयोग करना कितना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Bharat.one से बात करते हुए प्रेमा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सांस रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्मान अली बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में रूम हीटर प्रयोग करना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है, क्योंकि रूम हीटर प्रयोग करते समय हीटर से निकलने वाली हवा सेहत के लिए काफी नुकसान पहुंचाती है और सांस लेने में काफी परेशानी होती है, जिससे लोग अपनी जान तक गवा सकते हैं.

रूम हीटर से निकलने वाला ऑक्सीजन नुकसानदायक

देखा जा रहा है कि लोग रूम में रूम हीटर के साथ-साथ आग जला ले रहे हैं. यदि अपने रूम में रूम हीटर या आग जला रहे हैं तो खिड़की अवश्य खोलें, क्योंकि रूम हीटर से निकलने वाला कार्बन डाइऑक्साइड गैस सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है. यदि आप रूम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं तो खिड़कियां खोलकर अवश्य सोएं, वरना कार्बन डाइऑक्साइड फैलने से दम घुट सकता है और जान जा सकती है. रूम हीटर का प्रयोग करने से पहले कोशिश करें कि घर की खिड़कियां खोलकर सोएं. यदि छोटा बच्चा है तो कोशिश रहे कि रूम हीटर का प्रयोग ना करें, क्योंकि रूम हीटर से निकलने वाला कार्बन डाइऑक्साइड ऑक्सीजन छोटे बच्चों पर काफी प्रभाव डालता है. परिजन उनके वातावरण को समझ नहीं पाते और बच्चों की समस्या बढ़ जाती है.

चारों तरफ से पैक रूम में ना करें रूम हीटर का प्रयोग

यदि आपका कमरा चारों तरफ से पैक है तो इस कमरे में रूम हीटर का प्रयोग ना करें, क्योंकि रूम हीटर आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. कहीं ऐसा ना हो कि सोते समय रूम हीटर आपका चलता रहे और कार्बन डाइऑक्साइड का ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाए और आपकी सांसे थम जाए. सर्दी के मौसम में अपने साथ-साथ अपने छोटे बच्चों का सेहत का ख्याल रखना चाहते हैं तो रूम हीटर का प्रयोग करने से पहले सही जानकारी हासिल कर लें, वरना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

About the Author

authorimg

आर्यन सेठ

आर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Bharat.one से जुड़ गए.

homelifestyle

बंद कमरे में हीटर का प्रयोग जान के लिए खतरनाक! सेहत को भी भारी नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-winter-heater-use-in-room-bad-for-health-careful-danger-to-life-know-expert-advised-local18-9956550.html

Hot this week

Master Creation unique Malpua Rabri flavor shines at Delhi Haat

Last Updated:December 12, 2025, 17:19 ISTDelhi Street Food:...

Topics

Master Creation unique Malpua Rabri flavor shines at Delhi Haat

Last Updated:December 12, 2025, 17:19 ISTDelhi Street Food:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img