Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

Winter Special Tea : हड्डियों की कमजोरी से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में काम आती है यह चाय, स्वाद में भी है लाजवाब 



जमुई. सर्दियों का मौसम चल रहा है और सर्दियों में चाय के शौकीन लोग हर सुबह चाय की चुस्कियों के साथ अपने दिन की शुरुआत करना चाहते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके सेवन से न सिर्फ आपकी सुबह बेहतरीन हो जाएगी, बल्कि इसके सेवन से आप कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों से भी बच सकते हैं.

जी हां, हम बात कर रहे हैं लौंग के चाय की, जिसका फायदा इतना होता है कि इसका लगातार सेवन आपको कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा सकता है. यह आपको सांस से जुड़ी बीमारियां, पाचन तंत्र जैसी अलग-अलग कई चीजों में काम आ सकता है. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ रास बिहारी तिवारी (बीएएमएस) बताते हैं कि लौंग की चाय के पीने के कई सारे फायदे हैं और इसको पीने से लोग कई प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचे रह सकते हैं.

डाइजेशन से लेकर इम्यूनिटी बूस्टर का करता है काम 
आयुष चिकित्सक डॉ. रास बिहारी तिवारी ने बताया कि लौंग की चाय डाइजेशन को सुधारने से लेकर इम्यूनिटी बूस्टर तक का काम करती है. उन्होंने बताया कि इसके अंदर युजेनॉल जो नामक तत्व पाया जाता है जो एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरा होता है.

लौंग की चाय इम्यूनिटी बूस्टर का काम करती है, साथ ही इसका लगातार सेवन आपको ब्लड शुगर से भी बचा कर रख सकता है. उन्होंने बताया कि अगर इसका लगातार सेवन किया जाए तो अपच, एसिडिटी, पेट दर्द जैसी समस्याओं से राहत देता है. यह पाचन शक्ति को मजबूत बनाता हैं और गैस की समस्या से निजात दिलाता है. साथ ही लौंग की चाय के इस्तेमाल से सांस से जुड़ी समस्याएं जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और खांसी जुकाम जैसी चीजों से भी राहत मिल सकती है.

कैंसर जैसी बीमारियों में भी है काफी कारगर 
आयुर्वेद चिकित्सक ने बताया कि लौंग की चाय कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में भी काफी कारगर होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि को रोकने में सहायक हो सकते हैं. यह विशेष रूप से लंग्स, ब्रेस्ट और पेट के कैंसर में मददगार माना जाता है. हालांकि लौंग की चाय का इस्तेमाल काफी सावधानी के साथ करना चाहिए. उन्होंने बताया कि यह आपकी पेट को गर्म कर सकता है तथा आपके पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इसका अतिरिक्त इस्तेमाल करने से लोगों को बचाना चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-winter-special-tea-treating-serious-diseases-ranging-from-bone-weakness-to-cancer-clove-tea-is-also-amazing-in-taste-local18-8946064.html

Hot this week

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img