Thursday, November 6, 2025
23 C
Surat

Winter Superfood: अंडा-मटन छोड़िए… सर्दी में खाएं ये सेहतमंद साग, आयरन का भंडार, शरीर को रखेगा गर्म!


Winter Health Tips: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और पोषण देने वाले व्यंजन इस समय सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. जहां कई लोग अंडा-मटन जैसी चीजों से शरीर को गर्म रखने की कोशिश करते हैं, वहीं देसी और हेल्दी विकल्प के रूप में “चने का साग” इस सीजन में सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है.

चने का साग, जिसे कई जगह हरभरे का साग भी कहा जाता है, न सिर्फ स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत से भरपूर भी है. इसमें आयरन, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, और विटामिन A, C जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये तत्व शरीर को अंदर से ताकत देते हैं और ठंड के मौसम में होने वाली सुस्ती, कमजोरी और रोगों से बचाव में मदद करते हैं.

खून बढ़ाने में मददगार
सर्दियों में खून की कमी यानी एनीमिया की समस्या कई लोगों को परेशान करती है. ऐसे में चने का साग प्राकृतिक रूप से खून बढ़ाने का बेहतरीन उपाय है. इसमें पाया जाने वाला आयरन शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाता है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन का संचार बेहतर होता है और चेहरे पर प्राकृतिक चमक आती है.

शरीर को रखे गर्म और एक्टिव
ठंड में शरीर अक्सर सुस्त महसूस करता है. चने का साग फाइबर और प्रोटीन से भरपूर होता है, जिससे पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है और शरीर में लगातार ऊर्जा बनी रहती है. इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व शरीर की आंतरिक गर्मी को बनाए रखते हैं, जिससे ठंड का असर कम महसूस होता है.

पाचन सुधारता है
चने के साग में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत करता है. यह कब्ज की समस्या से राहत देता है और भोजन को आसानी से पचाने में मदद करता है. जिन लोगों को पेट से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं, उनके लिए यह साग किसी औषधि से कम नहीं.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
सर्दियों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी परेशानियां आम होती हैं. चने के साग में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन C की प्रचुर मात्रा होती है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है. इससे शरीर संक्रमण से लड़ने में सक्षम होता है और बीमारियां दूर रहती हैं.

कैसे बनाएं चने का साग
चने के साग को साफ कर अच्छे से धो लें. फिर उसे उबालकर या हल्का भूनकर सरसों के तेल में जीरा, लहसुन, प्याज और थोड़ा सा टमाटर डालकर भूनें. इसमें मसाले डालें हल्दी, लाल मिर्च और नमक स्वादानुसार. इसे धीमी आंच पर पकाएं ताकि स्वाद अच्छी तरह घुल जाए. अंत में थोड़ा घी डालें – बस तैयार है सेहत और स्वाद से भरपूर सर्दियों का सुपरफूड.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-winter-superfood-forget-eggs-mutton-eat-healthy-chane-ka-saag-iron-storehouse-keep-body-warm-local18-9824441.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img