Last Updated:
Yoga Health Tips: एक्सपर्ट बताते हैं कि प्राचीन समय में लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाते थे. इसी वजह से वे स्वस्थ और निरोग रहते थे. लेकिन] आजकल योग न करने की वजह से…
Health Tips: भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग योगा के लिए समय नहीं निकाल पाते. वहीं, डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि योग के जरिए शुगर जैसी गंभीर बीमारी को कंट्रोल करना आसान हो सकता है. खास बात ये कि कुछ आसन ऐसे हैं जिन्हें घर, ऑफिस या कहीं भी किया जा सकता है. इन्हें खाली पेट करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि खाना खाने के बाद भी कर सकते हैं.
वज्रासन करने की विधि
वज्रासन करने के लिए किसी साफ जगह पर घुटनों के बल बैठ जाएं. दोनों पैरों को पीछे मोड़ें और तलवों को ऊपर की ओर रखें. रीढ़ की हड्डी सीधी होनी चाहिए. इस दौरान सामान्य रूप से सांस लेते रहें. इसे कुछ मिनट तक करने से पाचन शक्ति मजबूत होती है और शुगर का स्तर नियंत्रित रहता है.
मंडूकासन करने की विधि
मंडूकासन करने के लिए वज्रासन की स्थिति में बैठ जाएं. फिर दोनों हाथों की मुट्ठी बनाकर अंगूठे को पेट से लगाएं. पेट पर हल्का प्रेशर देते हुए सांस को धीरे-धीरे बाहर छोड़ें. इस आसन से पेट की मालिश होती है और अग्नाशय को मजबूती मिलती है, जिससे इंसुलिन का स्राव बेहतर होता है और ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.
क्यों बढ़ती है शुगर?
डॉ. धर्मेंद्र सिंह बताते हैं कि डायबिटीज का सबसे बड़ा कारण ब्लड सर्कुलेशन का बिगड़ना है. जब ब्लड सर्कुलेशन गड़बड़ाता है तो इंसुलिन का स्तर प्रभावित होता है और शुगर बढ़ने लगती है. योगासन करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और शुगर लेवल सामान्य रहता है. नियमित अभ्यास से मरीज को इस बीमारी से छुटकारा भी मिल सकता है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-yoga-tips-vajrasana-and-mandukasana-doing-yogasan-sugar-blood-pressure-level-control-local18-9697742.html