उदयपुर. त्योहार और छुट्टियों के इस मौसम में अगर आप कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और हवाई यात्रा की सोच रहे हैं तो फौरन टिकट कटवा लीजिए. एयर टिकट के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बार 15 से 19 अगस्त तक छुट्टियों की प्लानिंग में एयर टिकट महंगा पड़ने वाला है. ट्रैवल सीजन को देखते हुए हवाई किराया आसमान छूने लगा है.
उदयपुर से अगर कहीं आप भी 15 से 19 अगस्त के बीच हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो एक बार किराये पर नजर जरूर डाल लीजिएगा. मॉनसून ऑफर के बाद अब सबसे ज्यादा किराये वाले दिन भी आ गए हैं. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है और इसके बाद वीकेंड आ रहा है. 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व है. इसलिए लोग छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं. जो लोग कहीं दूसरे शहरों में नौकरी और बिजनेस करते हैं या पढ़ाई कर रहे हैं वो छुट्टियों में त्योहार पर घर जरूर जाते हैं. इन दिनों लोग अधिक यात्रा करेंगे. इसलिए 15 से 19 अगस्त तक का हवाई किराया भी बढ़ गया है
किराया 12 हजार रुपए तक जाने की संभावना
रक्षाबंधन 19 अगस्त को है, मगर उससे पहले 15 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी और फिर सप्ताहांत यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार आजाएगा.वीकेंड और छुट्टी मिलने के कारण हवाई यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ गई है. इकोनॉमी क्लास का किराया भी बढ़ गया है. पर्यटन व्यवसायी अशोक जोशी ने बताया सामान्य दिनों में किराया 3 से 6 हजार रुपए तक रहता है. लेकिन रक्षाबंधन पर उदयुपर से दिल्ली, जयपुर, मुंबई जैसे बड़े शहरों के बीच हवाई किराया लगभग दोगुना हो गया है. किराया अभी 9 से 10 हजार रुपए तक पहुंचा है और जैसे-जैसे दिन नजदीक आएंगे किराया 12 हजार रुपए तक होने की संभावना है.
15 से 19 अगस्त तक हवाई किराया
उदयपुर से दिल्ली 6000 से 9038 रु.
उदयपुर से मुंबई 6000 से 10,227 रु.
उदयपुर से बेंगलूरू 6000 से 10,514 रु.
उदयपुर से अहमदाबाद 7000 से 12,510 रु.
उदयपुर से भोपाल 7000 से 16,315 रु.
उदयपुर से इंदौर 9000 से 10,459 रु.
FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 20:09 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/udaipur-book-your-air-tickets-immediately-for-rakhi-holidays-airlines-increasing-fares-rapidly-8545277.html