बांका. बांका के ग्रामीण इलाकों के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. अब हर इलाके से बसें चलेंगी जो जिला मुख्यालय यानि बांका तक आएंगी. परिवहन विभाग ने इसका बड़ा प्लान तैयार किया है. बस खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है. इसके लिए लोग एप्लाय कर रहे हैं.
गांव से बांका जिला मुख्यालय तक आने जाने के लिए अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा. गांव से जिला मुख्यालय के लिए सीधी बस शुरू की जा रही हैं. मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत जिले में कुल 70 बसें खरीदी जाना हैं. इन बसों की खरीददारी के लिए लोगों को परिवहन विभाग की ओर से पांच लाख रुपए अनुदान दिया जा रहा है. जल्द से जल्द बस खरीदने के लिए कहा गया है.
70 बसें चलेंगी
जिला परिवहन अधिकारी प्रेमकांत ने बताया मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 70 बस खरीदना हैं. जिला मुख्यालय छोड़ कर सभी प्रखंड में 7 – 7 बसें खरीदी जाएंगी. इसके लिए अनुदान दिया जाना है जिसके ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. अभी तक कुल 91 लोगों ने आवेदन किया है. आवेदनों की जांच के बाद 41 लोगों का चयन किया गया है. सभी लोगों को बस खरीदने के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया गया है. इन बसों की खरीददारी के लिए पांच लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा. बस खरीदने के बाद सभी को परमिट जारी कर दिए जाएंगे.
सीधे खाते में आएगा पैसा
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया सदर प्रखंड को छोड़कर बाकी सभी जगह से 7-7 बसें खरीदी जाना हैं. इनमें दो अनुसूचित जाति, दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग, एक पिछड़ा वर्ग, एक अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के लोगों को योजना का लाभ दिया जाएगा. बस खरीददारी के बाद अनुदान की राशि लाभार्थी के खाते में दे दी जाएगी. साथ ही बस का परमिट भी जारी कर दिया जाएगा इस योजना से युवाओं को रोजगार मिलेगा और विभिन्न प्रखंडों से जिला मुख्यालय आने वाले लोगो को काफी सुविधा मिलेगी.
35 किमी की दूरी
कई प्रखंड ऐसे हैं जो जिला मुख्यालय से 35 किलो मीटर की दूरी पर हैं. इसमें कटोरिया , बेलहर , पंजवारा, धोरैया, शंभुगंज आदि हैं. इन जगहों से बस चलने से आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : June 20, 2024, 16:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/bihar/banka-bihar-buses-will-run-from-every-village-of-banka-connectivity-with-the-district-headquarters-has-become-easier-8422859.html