Friday, March 28, 2025
27.9 C
Surat

इन कपड़ों पर है इंटेलिजेंस की खास नजर, एयरपोर्ट जाते वक्त आप भी रहें सावधान, कहीं बेवजह होना ना पड़ जाए परेशान


Airport Security: आजकल यात्रियों के कपड़ों पर इंटेलिजेंस एजेंसीज की खास नजर है. लिहाजा, यदि आप भी एयरपोर्ट जा रहे हैं तो अपने कपड़ों को लेकर थोड़ा सचेत हो जाएं. कहीं ऐसा न हो कि इन कपड़ों की वजह से आपको किसी बड़ी मुसीबत का सामना न करना पड़ जाए. दरअसल, यह पूरा मामला एयरपोर्ट पर होने वाली इंटेलिजेंस प्रोफाइलिंग से जुड़ा हुआ है और संदिग्‍धों की पहचान करने में यात्रियों के कपड़े सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद मददगार साबित होते हैं.

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, अपने नापाक इरादों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे संदिग्‍ध यात्रियों की पहचान के लिए लगभग सभी एयरपोर्ट्स पर सीआईएसएफ के इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स की तैनाती की गई है. एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स कई पैरामीटर पर यात्रियों की गतिविधियों का आंकलन करते हैं. इसी आंकलन के आधार पर तय किया जाता है कि कहीं कोई यात्री किसी गलत इरादे से तो एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल तो नहीं हुआ है.

उन्‍होंने बताया कि इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स की सबसे पहली निगाह यात्रियों के कपड़ों पर जाती है. कहीं यात्री ने बेहद ढीले ढाले कपड़े तो नहीं पहन रखे गए हैं. कहीं यात्री ने मौसम के विपरीत कपड़े तो नहीं पहन रखे हैं. उदाहरण के तौर पर गर्मी के मौसम में एयरपोर्ट पर कोई जैकेट पहनकर आए तो पहली नजर में वह इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स के निगाह में आ जाएगा. इसके अलावा, नकाब या ऐसा कोई लबादा, जिससे यात्री ने अपना पूरा शरीर ढ़क रखा हो, पर भी खास निगाह रखती है.

उन्‍होंने बताया कि कपड़ों के चलते संदेह के घेरे में आने वाले यात्रियों के हावभाव, मूवमेंट, चाल और गतिविधियों पर खास नजर रखी जाती है. इस बीच, इंटेलिजेंस प्रोफाइलर का संदेह पुख्‍ता होता है तो वह तत्‍काल प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक के लिए तैनात सुरक्षा अधिकारी को संदिग्‍ध यात्री के बारे में सूचित कर देता है, जिससे उसकी अच्‍छी तरह से सुरक्षा जांच की जा सके. इस पूरी प्रक्रिया को बेहद गोपनीय और शांत तरीके से अंजाम दिया जाता है, जिससे कोई भी सही यात्री असहज महसूस न करे.

प्रोफालिंग की मदद से पकड़ में आए कुछ मामले

FIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 11:30 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/business/cisf-intelligence-special-eye-on-these-clothes-be-careful-while-going-to-the-airport-otherwise-have-to-face-unnecessary-trouble-8493836.html

Hot this week

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...

Topics

हाफ पैंट में ठसक… सिर पर डलिया, बेचते थे ऐसी चीज कि सरकारी बाबू भी हुए कायल

बलिया के ऐतिहासिक कोषागार कार्यालय परिसर में एक...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img