उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में सैलानियों के लिए कई नयी एडवेंचरस एक्टिविटी शुरू होने जा रही हैं. ऐसे इवेंट जो आपने विदेश में ही देखे होंगे. उदयपुर चिरवा स्थित फूलों की घाटी पर यह नए एडवेंचर झूले शुरू किए गए हैं. यहां कई सेल्फी प्वाइंट भी डवलप किए हैं. साथ ही आप को यहां प्री वैडिंग शूट के लिए भी किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा.
उदयपुर में वन विभाग की ओर से इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह खास एक्टिविटीज शुरू की गई हैं. आमतौर पर यह एक्टिविटीज विदेश में देखी जाती हैं. इस खास जगह में काफी कम चार्ज में स्काई साइकलिंग, स्काई स्विंग रॉक और क्लाइंबिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं. साथ ही यहां पर जिप लाइन पहले से शुरू है.
मनभावन सेल्फी पॉइंट
उदयपुर में फूलों की घाटी में वो सब कुछ है जो आप चाहते हैं. यहां कई तरीके के सेल्फी पॉइंट्स डेवलप किए गए हैं. मौसमी फूलों की पूरी बगिया है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है. एंट्री टिकट डेढ़ सौ रुपए रखा गया है.
मुफ्त में कराएं प्री वेडिंग शूट
आजकल प्री वेडिंग शूट का चलन है. इसके लिए लोग मनभावन लोकेशंस ढूंढ़ते हैं. यहां आपको प्री वेडिंग शूट के लिए भी अच्छी लोकेशन मिल जाएगी. इस जगह को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है. अब प्री वेडिंग शूट पर आने वाले कपल्स को कोई अतिरिक्त चार्ज यहां पर नहीं देना होगा.
FIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 18:37 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/rajasthan/udaipur-free-pre-wedding-shoot-at-these-beautiful-locations-of-udaipur-selfie-points-will-mesmerize-you-8440748.html