Sunday, March 23, 2025
28.6 C
Surat

ऋषिकेश से 25km दूर जंगल में स्थित है अरुंधति गुफा, सुकून के लिए बेस्ट जगह


ईशा बिरोरिया/ऋषिकेश: उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश एक पावन तीर्थ स्थल है. यहां कई सारे प्राचीन मंदिर, गुफा और घाट स्थापित हैं. हर साल हजारों की संख्या में लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. यहां स्थापित हर मंदिर, घाट और गुफा का अपना रोचक इतिहास और खासियत है. ऋषिकेश में कई सारी प्राचीन गुफाएं हैं, उन्हीं में से एक गुफा के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उस गुफा का नाम है अरुंधति गुफा (Arundhati Cave). यह गुफा वशिष्ठ गुफा के पास ही में स्थित है.

अरुंधति गुफा ऋषिकेश (Rishikesh) से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह गुफा गंगा के तट पर स्थित शांति और ध्यान के लिए एक अच्छा स्थान है. ऋषिकेश आने वाले पर्यटक शोरगुल से दूर यहां ध्यान और शांति के लिए पहुंचते हैं. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस गुफा को माता अरुंधति के नाम से जाना जाता है. माता अरुंधति महर्षि वशिष्ठ की पत्नी थीं. वह ऋषि मेधातिथि के यज्ञकुंड से उत्पन्न हुई थीं, इस वजह से उन्हें मेधातिथि की कन्या भी कहा जाता है.

सुकून की तलाश में पहुंचते हैं पर्यटक
अरुंधति गुफा ऋषि वशिष्ठ की गुफा के पास ही में स्थित है. इस गुफा में आपको ऋषि वशिष्ठ और अरुंधति की तस्वीर देखने को मिल जाएगी, जिसके पास ही में एक गद्दी है. इसपर किसी को भी बैठने की अनुमति नहीं है. दर्शन के बाद सभी गुफा के पास ही में बैठकर ध्यान करते हैं. यह गुफा भीड़भाड़ से दूर जंगल में है, इसलिए यह स्थान ध्यान के लिए अच्छी मानी जाती है.

गुफा में मिलता है अद्भुत अहसास
ऋषिकेश घूमने आए अंकित ने Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने वशिष्ठ गुफा और अरुंधति गुफा में बैठकर काफी देर तक ध्यान किया. यह गुफा एकदम शांत जगह में है और यहां आकर आप अद्भुत अहसास स्वयं महसूस कर सकते हैं. साथ ही यह गुफा गंगा नदी के पास ही स्थित है. इस वजह से उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-arundhati-cave-is-located-in-the-forest-25-km-away-from-rishikesh-the-best-place-for-relaxation-8403592.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img