Delhi Airport: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल थ्री स्थित अराइवल हॉल में रोजाना की तरह यात्रियों की आवाजाही जारी थी. दोपहर करीब डेढ बजे दुबई से आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-918 के यात्री बैगेज बेल्ट पर अपने बैगेज का इंतजार कर रहे थे. तभी, कस्टम एयर प्रिवेंटिव के अफसर की नजर बैगेज बेल्ट पर अपने सामान का इंतजार कर रही तीन युवतियों और एक युवक पर पड़ती है.
खामोश खड़े ये चारों यात्री कभी इशारों में कुछ बात करते, तो कभी एग्जिट गेट की तरफ नजर दौड़ा देते. ये चारों ग्रीन चैनल पर खड़े कस्टम प्रिवेंटिव के अधिकारियों की गतिविधियों पर भी अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थे. इन चारों को नहीं पता था कि इनकी इन हरकतों पर न केवल कस्टम अफसरों की निगाह पड़ चुकी है, बल्कि कस्टम अधिकारियों को इनकी गतिविधियों पर भी शक हो गया चुका था.
एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ग्रीन चैनल क्रॉस करने के बाद कस्टम अधिकारियों ने इन चारों को रोक कर पूछा कि क्या उनके पास कोई ऐसी चीज है, जिसे डिक्लेयर नहीं किया गया है. इस सवाल का जवाब एक्स्ट्रा अदाओं के साथ ना में दिया गया. चूंकि, इनके हावभाव को देखने के बाद कस्टम लगभग यकीन हो गया था कि इनके पास कुछ न कुछ जरूर है, लिहाजा इनकी तलाशी शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान इनके पास जो निकला, उसको देखने के बाद वहां हर कोई चौंक गया. दरअसल, इनके पास सोने की एक बहुत लंबी चेन और सोने से बना ब्रेसलेट बरामद किया गया. इनके कब्जे से बरामद ब्रेसलेट और सोने की चेन का वजन करीब 1200 ग्राम पाया गया. कस्टम अफसरों ने बरामद किए गए सोने की कीमत करीब 78,58,000 रुपए आंकी गई है.
संयुक्त आयुक्त (कस्टम) एन वरुण कौंडिन्य के अनुसार, सोने की तस्करी के आरोप में पकड़ी गई तीनों युवतियों की पहचान महक अग्रवाल (34 वर्ष) , भावना अग्रवाल (38 वर्ष) और अंशिका गोयल (24 वर्ष) के रूप में की गई है. वहीं, पकड़े गए युवक की पहचान 20 वर्षीय अंश गोयल के रूप में की गई है. ये चारों एयर इंडिया की दुबई से आने वाली फ्लाइट AI-918 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंची थीं.
संयुक्त आयुक्त एन वरुण कौंडिन्य ने बताया कि इन चारों आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया सोना कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया है, वहीं कस्टम एक्ट की धारा 104 के तहत चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच फिलहाल जारी है.
FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 07:21 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/customs-preventive-arrested-three-girls-and-a-man-from-delhi-airport-gold-smuggling-with-help-of-intelligence-profiling-8458543.html