Airport News: दुबई जाने के इरादे से एयरपोर्ट पहुंचे शख्स को क्या पता था कि उसकी बिगड़ी हुई चाल और लड़खड़ाते कदम उसके लिए इतनी बड़ी मुसीबत ले आएंगे. वहीं, कुछ इसी तरह सीआईएसएफ इंटेलिजेंस अफसरों को भी क्या पता था कि जिन लड़खड़ाते कदमों पर वह अपनी गिद्ध निगाह लगाए बैठे है, वह उनके लिए इतनी बड़ी खबर बन जाएगी. दरअसल, यह पूरा मामला गुजरात के सूरत एयरपोर्ट का है.
दरअसल, एयरपोर्ट पर चल रही गतिविधियों पर निगाह रख रही सीआईएसएफ इंटेलिजेंस टीम की निगाह टर्मिनल में दाखिल हो रहे एक शख्स पर टिक गई. चलते वक्त इस शख्स के धड़ और पैरों का तालमेल ठीक नहीं था. धड़ और पैरों के बीच की यही बेमेल चाल सीआईएसएफ इंटेलिजेंस के लिए शक की वजह बन गई. इसी बीच, यह भी आब्जर्व किया गया कि इस शख्स के कपड़ों का साइज भी जरूरत से ज्यादा बड़ा है.
वहीं, चेक-इन के दौरान यह शख्स अपने शरीर के निचले हिस्से को लेकर खास तौर पर संजीदा है. चेक-इन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद यह शख्स जैसे ही प्री-इंबार्केशन सिक्योरिटी चेक एरिया की तरफ जैसे ही आगे बढ़ा, लड़खड़ा गया. वस यहीं से सीआईएसएफ इंटेलिजेंस के अफसरों का शक अब यकीन में बदल गया. उन्होंने तत्काल सुरक्षा जांच के लिए तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों को इस बाबत बताया.
यह भी पढ़ें: घुसपैठियों के हाथ में थे… और जवान की राइफल ने भी दिया धोखा, अकेले भिड़ा रहा BSF का जख्मी ‘शेर’… नापाक इरादों से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने के आए करीब आधा दर्जन घुसपैठियों से बीएसएफ का जवान अकेले भिड़ गया. हमले में गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद बीएसएफ का बहादुर शेर हमलावरों के सामने डटा रहा और फिर… विस्तृत खबर जानने के लिए क्लिक करें.
सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (एचएचएमडी) से सुरक्षा जांच के दौरान कोई भी संकेत नहीं मिला, जिसके बाद सुरक्षा जांच अधिकारी ने पैट डाउन सर्च करने का फैसला किया. पैट डाउन सर्च के दौरान, इस शख्स के एंकल (एडी) के पास बांधे गए दो पैकेट और अंडरगारमेंट से दो पैकेट बरामद किए गए. जब पैकेट को खोलकर देखा गया तो सीआईएसएफ के अफसर भी भौचक्के रह गए.
दरअसल, ये चारों पैकेट हीरों से भरे हुए थे. सीआईएसएफ ने इनके भीतर से करीब 1092 ग्राम हीरे बरामद किए हैं, जिनकी बाजार कीमत करीब 2.19 रुपए के आसपास है. सीआईएसएफ के अनुसार, पूछताछ में इस शख्स की पहचान संजय भाई मोरादिया के रूप में हुई है. आरोपी संजय इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6E-1507 से दुबई जाने के लिए सूरत एयरपोर्ट पहुंचा था. सीआईएसएफ ने आरोपी संजय को हीरों समेत कस्टम के हवाले कर दिया है.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 10:44 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/business/cisf-intelligence-has-successfully-foiled-the-diamond-smuggling-attempt-with-the-help-of-profiling-8415259.html