Wednesday, June 18, 2025
28 C
Surat

एयर इंडिया ने पैसेंजर्स की कर दी बल्‍ले-बल्‍ले, ₹11969 में करिए इन देशों की यात्रा, जानें क्‍या है पूरा प्‍लान


Air India Summer Sale Plan: गर्मियों की छुट्टियों में आप भी कहीं जाने का प्‍लान कर रहे हैं और आपने अभी तक अपनी एयर टिकट बुक नहीं की है तो एयर इंडिया आपके लिए बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. एयरलाइंस ने गर्मियों की छुट्टियों के लिए प्‍लान कर रहे अपने पैसेंजर्स को 11969 रुपए में विदेश यात्रा कराने का ऑफर दिया है. एयर टिकट पर यह ऑफर स्‍पेशल प्रोमोशनल सेल के तहत दी जा रही है.

एयरलाइंस के अनुसार, इस सेल के तहत डोमेस्टिक रूट्स पर वन वे एयर फेयर पर 1199 रुपये से शुरू है, जबकि इंटरनेशनल रूट्स पर राउंड-ट्रिप किराया 11,969 रुपये से शुरू है. यह सेल 25 मई 2025 तक रात 11:59 बजे तक उपलब्ध है और अंतिम 24 घंटे केवल एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी. यह किराया 30 सितंबर 2025 तक की यात्रा के लिए लागू होगा. वहीं, उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया जैसे चुनिंदा लंबी दूरी के रूट्स पर 10 दिसंबर 2025 तक वैद्य है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन को अंजाम दे मेजर विजय ने बढ़ाया ही था कदम, तभी… खौफ से कांप गए आतंकी, बहादुरी के लिए मिला शौर्य चक्र

एयरलाइंस के अनुसार, एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बुकिंग करने वाले पैसेंजर्स को इस सेल के दौरान कोई सुविधा शुल्क नहीं देंना होगा. इसके अलावा, प्रोमो कोड FLYAI का उपयोग करके प्रति व्यक्ति 3,000 रुपये तक की छूट और UPIPROMO या NBPROMO कोड के साथ यूपीआई या नेट बैंकिंग भुगतान पर प्रति यात्री 2,500 रुपये तक की अतिरिक्त छूट हासिल की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: ‘बुनियान अल-मरसूश’ ने 8 घंटे में तोड़ा दम, फना हुए JF-17 और F-16, पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर की ये इनसाइड रिपोर्ट

कुछ प्रमुख रूट्स पर राउंड-ट्रिप किराए (भारत से)
भारत-यूनाइटेड किंगडम: इकोनॉमी में 44,000 रुपये, बिजनेस में 1,64,000 रुपये
भारत-यूएसए: इकोनॉमी में 57,890 रुपये, बिजनेस में 1,96,390 रुपये
भारत-यूएई: इकोनॉमी में 18,507 रुपये, बिजनेस में 80,663 रुपये
भारत-सिंगापुर: इकोनॉमी में 14,814 रुपये, बिजनेस में 42,870 रुपये


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/air-india-summer-sale-offers-huge-discounts-on-international-travel-ws-kl-9261829.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img