Top Cheapest Book Market Of Delhi: अगर आपको भी किताब पढ़ने का खूब शौक है तो दिल्ली की ये मार्केट आपके लिए बेस्ट होने वाली है. आज हम आपको दिल्ली की उस मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको बंपर ऑफर में किताबें मिलेंगी. यहां आपको हर तरह की बुक्स आसानी से मिल जाएगी. यहां आप उपन्यास से लेकर नॉलेज से जुड़ी कई तरह की किताबें चुन सकते हैं. अब आइए जानते हैं लोकेशन और जाने का सही समय…
दिल्ली में दरियागंज
पुरानी दिल्ली में दरियागंज बाजार बुक लवर्स के लिए एक फेमस प्लेस है. दरियागंज को किताब बजार के नाम से भी जाना जाता है. इसकी शुरुआत 1964 में हुई थी. यहां के महिला हाट में आपको किताबों का खजाना मिल जाएगा. यहां स्थित महिला हाट केवल महिलाओं के लिए था. महिला हाट की शुरुआत 1987 में हुई थी. यहां महिलाओं को अपने हैंडमेड प्रोड्क्ट बेचने का मौका दिया जाता था. यहां जाने के लिए आपको सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट के गेट नंबर-3 से बाहर निकलना होगा. यहा हर रविवार को मार्केट लगती है. यहां आने का सही समय सुबह के 8 से शाम के 6 बजे तक का है.
नई सड़क
पुरानी दिल्ली के लाल किले के पास नई सड़क भी बुक लवर्स के लिए बेस्ट प्लेस है. स्टूडेंट्स यहां कम कीमतों में किताब खरीदने के लिए भीड़ लगाए रहते हैं. यहां जाने के लिए आपको सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक या लाल किला मेट्रो पर उतर सकते हैं.
जनपथ बुक मार्केट
यहां आप 3 किताबें 1 किताब की कीमत में पा सकते हैं. बुक लवर्स के लिए ये खास जगह कनॉट प्लेस के बीचों-बीच बसी हुई है. यहां की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां अपनी पुरानी किताबें बेचकर नई किताबें भी ले सकते हैं. यह मार्केट सुबह से 11 बजे से रात के 8 बजे तक खुली रहती है. रविवार छोड़कर ये हर हफ्ते खुली रहती है. यहां पहुंचने के लिए आपको राजीव चौक के गेट नंबर 5 से बाहर निकलना होगा.
पहाड़गंज
पहाड़गंज की चहल-पहल भरी सड़कें बैकपैकर्स और बजट यात्रियों के लिए स्वर्ग है. यहां भी आपको बजट में रहकर किताबें मिल जाएंगी. यहां जाने के लिए आपको RK आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा.
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 16:10 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-delhi-cheapest-market-for-books-mahila-haat-will-give-you-bumper-offer-for-books-know-list-8453769.html